Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूसीसी में देश के सभी एक सौ चालीस करोड़ नागरिकों की कांग्रेस देगी सुरक्षा:प्रमोद तिवारी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता, स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी  ने कहा है कि कांग्रेस समान नागरिक संहिता को लेकर संसद के मानसून सत्र में देश के एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों के हित की पूरी सुरक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि यूसीसी मंे कांग्रेस हिन्दू, मुसलमान तथा सिख व ईसाई समेत देश के सभी समुदायों की भावनाओं पर केन्द्र सरकार को खिलवाड़ करने की किसी भी कीमत पर चुनावी लाभ के लिए कोई भी प्रयास कतई सफल नहीं होने देगी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के लिए देशहित सदैव सर्वापरि रहा है और भाजपा इसके विपरीत चुनावी लाभ के लिए हर समय ध्रुवीकरण की सियासत के जरिये देश को कमजोर करने का प्रयास करती आ रही है। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का पहले सरकार प्रारूप सामने ले आये तब कांग्रेस व विपक्ष का दृष्टिकोण सामने आएगा। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने संसद के अगले मानसून सत्र में कांग्रेस तथा विपक्ष के एजेंड़े को स्पष्ट करते हुए कहा कि संसद में यह मुद्दा प्रमुख होगा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार के गैर जिम्मेदारानापन  से आज मणिपुर क्यूं जल रहा है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि संसद में मणिपुर में राहुल गांधी के दौरे को भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक बेईमानी से प्रभावित करने के हथकंड़े  पर भी कांग्रेस सरकार से सवाल दागेगी। उन्होंने कहा कि संसद में कांग्रेस यह मुद्दा भी प्रमुखता से उठाएगी कि मोदी सरकार ने नए संसद भवन के उद्घाटन में देश की अनुसूचित जाति की महिला राष्ट्रपति का अपमान किया। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के शिलान्यास के समय भी प्रधानमंत्री ने अपनी अति राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविद की उपेक्षा की। श्री तिवारी ने कहा कि संसद सत्र में प्रमुख विपक्षी दल कांगे्रस मोदी सरकार द्वारा पटना में विपक्ष की बड़ी बैठक के बाद विपक्षी नेताओं के खिलाफ जानबूझ कर सीबीआई तथा ईडी के दुरूपयोग के तहत ताबड़तोड़ आधारहीन कार्यवाही का भी जमकर विरोध करेगी। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि तमिलनाडू में भाजपा की केन्द्र सरकार के मनोनीत राज्यपाल द्वारा वहां के मंत्री की गैर संवैधानिक अनाधिकार बर्खास्तगी का मुद्दा भी विपक्ष मजबूती के साथ उठाएगा। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार खाद्यान्न पदार्थों में बेतहासा महंगाई पर काबू पाने में विफल रही और अब सरकार के निजी टेªडर्स के विचैलिएपन में अनियंत्रण से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस मध्यम वर्ग के लिए महंगाई तथा बेरोजगारी से परेशान  नौजवानों समेत देश की जनता के हित से जुड़े सभी मुद्दों पर संसद सत्र में सरकार को जवाबदेही के लिए घेरेगी। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी बयान में रविवार को राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि चीन पर प्रधानमंत्री उसके सामने मौन साधने को विवश देखे जा रहे हैं। सरकार की कमजोर इच्छा शक्ति के कारण देश में चीनी उत्पादों की लगातार बढ़ रही बिक्री से दुश्मन देश का आर्थिक लाभ कई गुना बढ़ गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चीनी सीमा के हालात तथा देश के कई सीमावर्ती राज्यों में लड़खड़ाती आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा भी मानसून सत्र में कांग्रेस का सशक्त एजेन्डा होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे