पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।थाना क्षेत्र के लोलपुर से महेशपुर हाइवे पर ट्रक व टैंकर में भीषण टक्कर चालक गंभीर रूप से हुआ, घायल को इलाज के लिए अयोध्या के श्री राम अस्पताल में भेजा गया ।चौकी इंचार्ज सरयूघाट सत्येन्द्र वर्मा ने टीम साथ मिलकर यातायात व्यवस्था बहाल कराया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव की सीमा पर स्थित सरजू नदी के पुल पर खड़े टैंकर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
शनिवार की सुबह 7:30 बजे हादसा हुआ। सरयू नदी पुल पर शीघ्र लेकर जा रहा एक टैंकर खराब हो गया क्या की तरफ से आ रहा ट्रक ने टैंकर में जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अयोध्या के श्री राम अस्पताल में भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने उसे अयोध्या मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।
हादसे में ट्रक चालक कमल निवासी बुलंदशहर गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं टैंकर चालक अनवर मौके से भाग गया । इस दुर्घटना के कारण घंटों तक मिलो लंबा जाम लगा मौके पर पहुंची सरजू घाट चौकी प्रभारी सत्येंद्र वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने रेस्क्यू करके घंटों प्रयास किया जिसके बाद जाम को हटाया गया और यातायात को बहाल किया गया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ