Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ट्रामा सेण्टर में गंदगी देख भड़के एसडीएम, औचक निरीक्षण से हडकंप



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। ट्रामा सेण्टर में मरीजों के भर्ती वार्ड में गंदगी देख सोमवार को एसडीएम नाराज हो उठे। एसडीएम के औचक निरीक्षण से ट्रामा सेण्टर में घंटो हडकंप का माहौल दिखा। लालगंज एसडीएम उदयभान सिंह सोमवार को पूर्वान्ह अचानक ट्रामा सेण्टर पहुंच गये।



सावन तथा अधिमास को लेकर एसडीएम ने ट्रामा सेण्टर में चिकित्सा व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के निर्देश दिये। वहीं औचक निरीक्षण में तकनीकी विशेषज्ञ के अभाव में हेल्थ एटीएम के संचालित न होने पर एसडीएम ने नाराजगी जतायी। उन्होने हेल्थ एटीएम के संचालन को लेकर सीएमओ को पत्र भी लिखा है। वहीं एसडीएम निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेण्टर मे भर्ती मरीजों से उपचार के बाबत जानकारी जुटाने लगे। इस बीच उनकी नजर वार्ड में डस्टबिन में कई दिनों से डम्प इंजेक्शन की खाली सिरेंज तथा शीशियों को देखा तो भड़क गये। एसडीएम ने साफ सफाई को लेकर अस्पताल प्रशासन को जमकर कर्रा किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को पुरूष शौचालय मे ताला लटकता मिला। इस पर भी एसडीएम ने नाराजगी जतायी। एसडीएम ने ट्रामा सेण्टर मे मौजूद चिकित्सकों से मरीजों को बाहर से दवाईयों न लिखे जाने के भी सख्त निर्देश दिये। उन्होने आगाह किया कि यदि मरीज अथवा तीमारदार से इस प्रकार की शिकायत मिली तो दोषी मेडिकल स्टॉफ के खिलाफ डीएम स्तर पर वह कडी कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे। अस्पताल परिसर मे जलभराव देखकर भी एसडीएम ने नगर पंचायत की ईओ को जलनिकासी के प्रबन्ध कराए जाने के फोनिक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मौजूद चिकित्सक डा. सुधाकर ने एसडीएम को वांछित जानकारियां प्रदान की। एसडीएम के औचक निरीक्षण से अस्पताल परिसर में घंटो हडकंप का माहौल दिखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे