उमेश तिवारी
महराजगंज :भारत - नेपाल सीमा पर कस्टम विभाग ने नेपाल से भारत तस्करी कर लाया जा रहा दो पिकप टमाटर बरामद किया है।
बताते चलें कि कस्टम विभाग ने बुधवार की रात निचलौल के पास से दो पिकप टमाटर पकड़ा। बरामद टमाटर चाइनीज बताया जा रहा है।
इस मामले में निचलौल कस्टम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है। भारतीय बाजार में टमाटर के दामों में बेतहाशा वृद्धि के बाद नेपाल के रास्ते तस्करों द्वारा तस्करी के माध्यम से चाइनीज टमाटर भारत के बड़े शहरों तक पहुंचाया जा रहा है। बरामद चाइनीज टमाटर को कस्टम विभाग सोनौली में बने क्वारेंटाइन विभाग को सौंप दिया है।
यह टमाटर खाने से लोगों के सेहत को कितना नुकसान करेगा इसकी जांच के लिए टमाटर को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। कस्टम विभाग का कहना है कि जांच के बाद टमाटर को नष्टकर दिया जाएगा। नौतनवां कस्टम पर तैनात सुपरिटेंडेंट विशाल मेहता ने बताया कि टमाटर की खेप नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में पहुंचाने की सूचना के बाद से ही टीम सभी नाकों पर अलर्ट मोड पर थी। दो पिकअप टमाटर पकड़े गए हैं।
जिसे सोनौली में बने क्वारेंटाइन विभाग को जांच के लिए दिया गया है। इस टमाटर से लोगों के सेहत पर कितना असर पड़ेगा इसकी सत्यता की जांच के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ