भारत नेपाल सीमा पर पुलिस,एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बरगदवा गांव में एक घर के अंदर दीवार में चुनवाकर रखे गए सात सांभर प्रजाति के हिरण का सींग और तीन किलो गांजा बरामद किया । वहीं मौके से टीम ने साधू नर्बदा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी टीम को देख मौके से भागने में सफल रहे।
उमेश तिवारी
महराजगंज: भारत नेपाल बॉर्डर से सटे बरगदवां थाना क्षेत्र के बरगदवां गांव में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एसएसबी, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक घर पर छापा मारा। टीम ने घर की तलाशी ली तो घर में सांभर प्रजाति के हिरण का सात सींग और तीन किलो गांजा बरामद हुआ। जबकि मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर कर लिया गया है।
टीम बरामद हिरण के सींग और गांजा को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। टीम के छापे से ग्रामीणों में घंटों हड़कंप मचा रहा।
मधवलिया वन रेंज क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी अजित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि भारत नेपाल बॉर्डर से सटे बरगदवां गांव में एक साधू रहता है। जिसके घर में सांभर प्रजाति के हिरण का सींग और गांजा रखा गया है। उक्त सूचना के बाद एसएसबी बरगदवा बीओपी और बरगदवां पुलिस को सूचना देते हुए साधू के घर पर संयुक्त रूप से छापा मारा गया।
इस दौरान घर के अंदर दीवार में चुनवाकर रखे गए सात सांभर प्रजाति के हिरण का सींग और तीन किलो गांजा बरामद किया गया। वहीं मौके से टीम ने साधू नर्बदा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी टीम को देख मौके से भागने में सफल रहे।
टीम ने बरामद हिरण के सींग और गांजा के अलावा गिरफ्तार आरोपी को कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ