रमेश कुमार मिश्र...
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज ब्लाक क्षेत्र के ग्रामपंचायत अकबरपुर मे भैया चन्द्रभान दत्त सिंह इन्टर कालेज की जमीन पचास वर्षो से अबैध कब्जे में थी जिसे खाली करवाने के लिए स्कूल प्रबंधक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी जिस पर टीम गठित हुई और टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाईस के जरिए अबैध कब्जेदारो से जमीन खाली कराई जमीन खाली होने से लोग खुश हुए और स्कूल प्रबंधक की सराहना करने लगे।
बताते चले की दिनाँक बुधवार को राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाईस की और अबैध कब्जेदारो को हटवाकर जमीन खाली कराई बतादे की भैया चन्द्रभान दत्त सिंह इन्टर कालेज रामपुर टेगरहा के प्रबंधक वा ग्रामपंचायत गौहानी के ग्रामप्रधान दिग्विजय पाण्डेय ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर स्कूल की जमीन से अबैध कब्जा हटवाकर खाली कराये जाने की शिकायत की थी जिस पर तहसील प्रशासन ने टीम गठित कर स्कूल की जमीन से अबैध कब्जा जरीये पैमाईस हटवाने का आदेश दिया था जिस पर दिनाँक बुधवार को टीम की अगुवाई कर रहे राजस्व निरीक्षक अवधेश दूबे ने मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाईस कर सीमांकन कराया और अबैध कब्जदारो को हिदायत दी स्कूल की जमीन से कब्जा हटवा रहा हूँ अगर दुबारा कब्जा किया तो कार्यवाही की जायेगी अबैध कब्जा हटने से लोगो में खुशी का माहोल है और लोग स्कूल प्रबंधक व ग्राम प्रधान दिग्विजय पाण्डेय की सराहना कर रहे है।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधक व ग्रामप्रधान दिग्विजय पाण्डेय के साथ टीम की अगुवाई कर रहे राजस्व निरीक्षक अवधेश दूबे,लेखपाल अंकित वर्मा, लेखपाल राजकुमार पाण्डेय सहित क्षेत्र के काफी लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ