अलीम ख़ान
अमेठी। उत्तर प्रदेश को हरा भरा बनाने एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के 1 दिन में 30 करोड़ पौधरोपण के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना स्थित करपिया पॉवर विधुत उपकेंद्र में जेई अजय कुमार द्वारा पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ किया। (आम, बरगद व कदम) के सम्मिलित पौधों का रोपण किया। इसके पश्चात उन्हो सभी कर्मचारियों को एक-एक पौधा वृक्षारोपण करने हेतु दिया निर्देश । इस अवसर पर टी जी 2 शिव पाल गुप्ता एस एस ओ कुलदीप सिंह ,मुकेश कुमार व जमशेर खान सतेंद्र तिवारी , संदीप , विपिन हरीश, फूल चंद व अन्य लोग मौजूद रहे। जेई ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा क्षेत्र वासियों से एक-एक पौधा रोपित करने की अपील की। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जेई जी ने कहा कि पेड़ पौधे मनुष्यों के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार है वृक्षारोपण एक प्रकार से प्रकृति की वंदना है, ग्लोबल वार्मिंग सहित अन्य पर्यावरणीय चुनौतियों से बचना है तो जन-जन को पौधरोपण के लिए जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई है, एक ही दिन में 30 करोड़ पेड़ लगाए जाने का लक्ष्य मुख्यमंत्री ने रखा है इसी क्रम में आज सभी जनपदों में वृक्षारोपण के कार्यक्रम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि अमेठी जनपद में 38 लाख पौधे रोपित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति एक एक पेड़ जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा समस्या ऑक्सीजन को लेकर पैदा हुई थी इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति पेड़ जरूर लगाएं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ