Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाबा घुइसरनाथ में मंगलवार के परम्परागत मेले में उमड़े शिवभक्त



दक्षिणमुखी हनुमान जी के दर्शन पूजन को लेकर भी दिखा उत्साह

कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। श्रावण माह को लेकर मंगलवार को बाबा घुइसरनाथ धाम में परम्परागत मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी दिखी। कांवडिया श्रद्धालुओं ने भी बाबा का जलाभिषेक कर मत्था टेका। वहीं मंगलवार के दिन मंदिर परिसर में दक्षिणमुखी हनुमान जी महराज का दर्शन करने में भी श्रद्धालुओं को भारी उत्साह मे देखा गया। सुबह से ही हर हर महादेव तथा जय बजरंग बली से बाबा धाम पूरे दिन गूंजता रहा।


मंगलवार को भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस व प्रशासन को भी श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन को लेकर खासे अलर्ट मे देखा गया। वहीं कांवड़िया श्रद्धालुओं ने बाबा धाम के सई उस पार करील वृक्ष का भी दर्शन पूजन कर मन्नतें मांगी। सई नदी का जलस्तर धीरे धीरे बढ़ने के कारण सई में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस व प्रशासन खतरे के निशान को लेकर जागरूक भी करता दिखा। सई के जलस्तर बढने के कारण ज्यादातर कांवडिया श्रद्धालुओं को धाम स्थित पवित्र गंगा सागर में स्नान करते देखा गया। मंदिर परिसर में श्री रूद्राभिषेक में भी श्रद्धालु आस्थामय दिखे। वहीं ऊँ नमः शिवाय के सामूहिक जाप में भी श्रद्धालु शिव आराधना मे रमे देखे गये। धाम में लोगों ने भगवान शिव को पूड़ी हलुवा का भोग लगाया। चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला के साथ भारी फोर्स बाबा धाम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मशक्कत करते दिखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे