उमेश तिवारी
सऊदी अरब में राजमिस्त्री का काम करने वाले गुलाम हैदर जखरानी ने पत्रकारों को काल कर पत्नी सीमा हैदर और चार बच्चों के बिछड़ने का दर्द बयां किया। गुलाम हैदर का कहना है कि वह सब कुछ भूलकर पत्नी को वापस पाकिस्तान बुलाने के लिए तैयार है।
उसने दो महीने से चार बच्चों का चेहरा तक नहीं देखा है। जखरानी का आरोप है कि पत्नी का माइंडवाश कर पाकिस्तान से ले जाया गया है। गुलाम ने भारत और पाकिस्तान की सरकार और मीडिया से पत्नी व बच्चों को वापस भिजवाने के लिए गुहार लगाई है।
जखरानी पाकिस्तान में ऑटो चलाता था। तब उसकी कमाई करीब नौ हजार रुपये प्रति माह थी। सीमा चौथे बच्चे की मां बनने वाली थी। ऐसे में परिवार का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा था। इस बीच सीमा बार-बार बड़ा घर खरीदने की बात कहती थी। इसके चलते बच्ची के जन्म से पहले ही वह पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया।
वह रोजाना सीमा और बच्चों से बात करता था। उन्होंने सीमा से कहा था कि वह ईद पर पाकिस्तान लौटेगा। लेकिन सीमा ने पाकिस्तान लौटने के बजाय बच्चों को लेकर सऊदी अरब आने की बात कही। सऊदी अरब जाने के लिए ही सीमा हैदर ने अपना और बच्चों के पासपोर्ट बनवाए थे। लेकिन वह सऊदी अरब नहीं जाकर पबजी पार्टनर के प्यार में बच्चों को लेकर हिंदुस्तान चली गई।
गुलाम ने कहा कि नौ मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इंटरनेट बंद होने से दस मई से उनकी पत्नी से बात नहीं हुई। पाकिस्तान के कराची में रहने वाले जखरानी के पिता मीर जान ने बताया कि उनके बेटे की पत्नी बच्चों के साथ लापता हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने दस मई को पाकिस्तान के थाने में सीमा हैदर व चारों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
सीमा ने हैदर की पहली पत्नी को दिलाया था तलाक, दो बच्चे बिछड़े
जखरानी ने बताया कि उसका पहला निकाह वर्ष 2012 में हुआ था। पहली पत्नी से उनके दो बच्चे हैं। वर्ष 2014 में सीमा हैदर से निकाह किया। कुछ माह बाद ही सीमा ने पहली पत्नी को छोड़ने या फिर उसे तलाक देने की बात कही। हैदर ने सीमा से प्रेम विवाह किया था।
पहली पत्नी को तलाक देने के बाद दोनों बच्चे भी उसी के साथ चले गए। जखरानी ने सीमा के भाई के पाकिस्तान आर्मी में भर्ती के लिए प्रशिक्षण लेने की पुष्टि की है। जबकि सीमा ने शुरूआत में यह जानकारी देने के बाद इससे इन्कार कर दिया था।
टिकटॉक पर बनाया गदर फिल्म के गाने का वीडियो
सीमा हैदर ने टिकटॉक पर गदर फिल्म के गीत ओ घर आजा परदेसी तेरी मेरी एक जिंदड़ी पर एक वीडियो बनाया था। जो काफी वायरल हो गया था। बताया जा रहा है कि सीमा ने सचिन के नजदीक आने पर ये वीडियो बनाया था। सऊदी अरब के नाम पर पासपोर्ट बनवाने के दौरान ही उसने हिंदुस्तान आने की योजना तैयार कर ली थी।
पति ने पाकिस्तान में ऑटो चलाया, सऊदी में मजदूरी की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां गुलाम हैदर ने ऑटो चलाया। इसके बाद वह सऊदी अरब चला गया। उनके घर को छोटा बताते हुए सीमा किराये के मकान में रहने लगी। सऊदी अरब में गुलाम हैदर मजदूरी कर घर बनाने के लिए सीमा को रुपये भेजने लगा, सीमा से वह फोन पर बात करता था। उनका दावा है कि वह सीमा से बहुत प्यार करता है। इसीलिए मकान भी उसके नाम कराया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ