कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। सावन तथा अधिमास को लेकर पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में रविवार को प्रशासनिक बैठक में अफसरांे ने प्रबन्धांे को लेकर मंथन किया। बाबा धाम में दो माह तक चलने वाले मेले को लेकर बैठक में शामिल होने पहुचे एसडीएम का पारा धाम में गंदगी का आलम देखकर सांगीपुर बीडीओ पर चढ़ गया। वहीं धाम में मेले को लेकर अफसरों ने व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार अफसरों की लगाम भी कसी। एसडीएम उदयभान सिंह ने मेला क्षेत्र में सई नदी के तट पर सीढ़ियों तथा गंगा सागर व यात्री विश्राम सेड में जगह जगह गंदगी देखी तो नाराज हो उठे। एसडीएम ने सांगीपुर की बीडीओ अर्पणा सैनी को कड़ी फटकार लगाते हुए फौरन साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने सई घाट की बैरीकेटिंग तथा सई नदी में एक नाविक समेत गोताखोरों की तैनाती के भी निर्देश दिए। उन्होंने जलनिगम की पाईपलाइन ठीक कराए जाने के साथ धाम परिसर में सई के दोनों तटों पर लगे हैंडपम्पों को भी चालू हालत मंे रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पाइपलाइन की टोटियों को भी बदले जाने को कहा। विद्युत विभाग का लटकते तार तथा पोल को भी दुरूस्त कराए जाने के बैठक में निर्देश दिए गए।लोकनिर्माण विभाग को बाबा धाम के प्रमुख मार्ग लालगंज से सांगीपुर वाया घुइसरनाथ तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को धाम के हाईवे से लगे प्रवेश द्वार से सई तट तक के मार्ग को फौरन दुरूस्त कराए जाने के भी एसडीएम ने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व कांवड़ियों के स्वास्थ्य की भी देखभाल के लिए चिकित्सा विभाग को एम्बुलेंश की उपलब्धता के साथ स्वास्थ्य शिविर के संचालन को भी व्यवस्थित रखने को कहा। बैठक में सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि धाम समेत सभी प्रमुख मार्गों पर श्रावण व अधिमास में चप्पे चप्पे पर पुलिस का सख्त पहरा दिखेगा। सीओ ने बताया कि मुख्य मंदिर से लेकर धाम क्षेत्र में जगह जगह सीसी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। बैठक में नगर पंचायत लालगंज की ईओ पद्मजा मिश्रा को धाम में पेयजल के लिए टैंकर तथा अस्थायी शौचालय के प्रबंध के निर्देश दिए गए। सई नदी तट पर एक नाव के साथ स्नान घाट पर बैरीकेटिंग व खतरे के निशान का संकेत भी बनाया जाएगा। गंगा सागर की साफ सफाई कराकर रैन बसेरा करने वाले श्रद्धालुुओं के लिए स्नान के लिए साफ जल के प्रबंध को लेकर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू ने योगदान का भरोसा दिलाया। बैठक का संयोजन समाजसेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष मिश्रा व संचालन बीडीओ अर्पणा सैनी ने किया। बैठक में मंदिर कमेटी की ओर से महंत मयंकभाल गिरि ने मंदिर मंे पुरूष एवं महिला श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की जानकारी दी। बैठक में तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, लालगंज कोतवाल कमलेश पाल, सांगीपुर प्रभारी निरीक्षक मनोज यादव, मुन्ना पाण्डेय, धर्मेन्द्र मिश्र, रमेश मिश्र, वीरेन्द्रमणि त्रिपाठी, फक्कड़ पाण्डेय, रामसजीवन वर्मा, राकेश मल्लाह आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ