वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़, संचारी रोगों के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जनपदीय रैली आयोजित की गई। रैली में मुख्य अतिथि के रूप में सदर क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य शामिल हुए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएम शुक्ला, बीएमसी यूनिसेफ नरेंद्र कुमार मिश्रा, डीपीसीएम मोहम्मद नाजिम, मलेरिया इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों ने विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य का स्वागत किया। इसके पश्चात जिला चिकित्सालय से रैली निकाली गई।रैली के माध्यम से लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि रोगों से बचने के प्रति जागरूक किया गया। यह अभियान 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत 17 से 31 जुलाई के बीच दस्तक अभियान चलाया जाएगा।इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फागिंग जैसे विशेष अभियान चलाकर लोगों को संचारी और विषाणु जनित रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ