Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गड्ढों में तब्दील सड़क पर मजबूरन कांवड़ लेकर गुजरेंगे कांवड़िए



वर्षों से बनने की राह ताक रहा खमरिया-लाखुन मार्ग

कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के क़स्बा खमरिया से लाखुन होते हुए खड़वामीतमऊ तक जाने वाला मार्ग वर्षों से गढ्ढा युक्त पड़ा हुआ है। इसके निर्माण के लिए कहने को तो करोङो रुपये जारी हो चुके पर आज तक इसके बनने का रास्ता साफ नही हो सका। जिसके चलते इस बार भी इस मार्ग से करीब दो दर्जन गांवों से कावड़ लेकर जाने वाले हजारों कावड़ियों को इसी गढ्ढा युक्त सड़क से होकर दिकत्तों का सामना करना पड़ेगा। 

क्षेत्र के क़स्बा खमरिया से परसिया लाखुन होते खडवामीतमऊ तक जाने वाला मार्ग पिछले करीब दो वर्षों से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। मार्ग में जगह जगह बने गड्ढों की वजह से जहा आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही आये दिन लोग गड्ढों की वजह से सड़क हादसे का शिकार होकर घायल भी हो रहे है। जिसके बनने के लिए करोङो रुपये जारी होने के बाद बाद भी आजतक मार्ग नए सिरे से बनने का रास्ता साफ नहीं हो सका है। जिसकी वजह से अल्लीपुर,परसिया,लाखुन,खड़वा मीतमऊ,लखपेड़ा,फत्तेपुर,खनवापुर आदि अन्य गांवों से सावन के पवित्र महीने में कावड़ लेकर गोला गोकर्णनाथ जाने वाले हजारों कावड़ियों को इस बार भी उसी गढ्ढा युक्त मार्ग से गुजरकर परेशानियों से गुजरना पड़ेगा। बावजूद ज़िम्मेदार इस अहम मार्ग को बनाने के लिए उत्सुक दिखाई नहीं दे रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे