वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन के अवसर पर साकेत गर्ल्स इण्टर कालेज में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव सम्मिलित हुये। उन्होने इस अवसर पर कहा कि सड़क सुरक्षा की शुरूआत हम स्वयं अपने आप से एवं अपने घर से करें। उन्होने कहा कि हम सब ईमानदारी के साथ सड़क सुरक्षा के नियमों को अपने जीवन में पूर्ण रूप से पालन करें और एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभायें। उन्होने छात्राओं से आवाहन करते हुये कहा कि जिनकी उम्र आगामी 01.01.2024 को 18 साल हो गई है वह मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवाकर इस देश के भावी मतदाता बने। उन्होने प्रधानाचार्यो, शिक्षकों और कर्मचारियों से भी कहा कि छात्राओं को हमेशा अच्छे और बुरे, गुड टच और बैड टच का ज्ञान दें, इनका उचित मार्गदर्शन करें ताकि यह समाज को अच्छा योगदान दे सके। कार्यक्रम के अन्त में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत साकेत गर्ल्स इण्टर कालेज में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। साथ ही साथ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत योगदान के लिये डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मो0 अनीस, मीना सिंह, ऋचा श्रीवास्तव, अनुपम ओझा, डा0 राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, राजकुमार सिंह, मो0 आजाद अहमद, मनीषा रावत, कौशलेन्द्र पति त्रिपाठी, स्कन्द नारायण तिवारी, अशोक कुमार द्विवेदी, अंसार अहमद, कमलेश कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, कहकशा सफी, अशोक कुमार आदि कुल 18 प्रधानाचार्यो/शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक के रूप में वीके सिंह एआरटोओ प्रशासन एवं एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता रहे। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर मो0 अनीस द्वारा किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रबन्धक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम से पहले साकेत गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा एक विशाल सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली भी निकाली गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ