बिना फिटनेस के स्कूली वाहन चलने पर हो कार्रवाई
नए बस अड्डा बनाने हेतु जगह की जाए चिन्हित
बीके तिवारी
गोंडा।शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव परिवहन एवं यूपीएसआरटीसी के चेयरमैन एल वेंकटेश्वरलू ने गोण्डा आरटीओ ऑफिस व बस स्टेशन का निरीक्षण किया।
आरटीओ ऑफिस के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पुराने अभिलेखों को कंप्यूटरीकृत कर गैर जरूरी अभिलेखों को हटा दिया जाए। परिसर में उचित साफ-सफाई रखी जाए व गाड़ियों का डिस्पोजल किया जाए।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की सेवा में पारदर्शिता बढ़ाने हेतु सीएससी प्रभारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया जाए। विभाग में किसी भी प्रकार के दलालों को घूमने ना दिया जाए। सभी ऑनलाइन सेवाओं को सही ढंग से प्रदर्शित किया जाए।
प्रमुख सचिव ने गोंडा बस अड्डे पर पेयजल, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था रखने के सख़्त निर्देश दिए। उन्होंने एडीएम को निर्देशित किया कि नये बस अड्डे के लिए जगह चिन्हित की जाए और इस बस अड्डे की जमीन को बेचकर नई जमीन खरीद ली जाए।
साथ ही कहा कि अवैध बस अड्डे व ऑटो स्टैंड आदि के मालिकों से बात कर उन्हें उचित जगह शिफ्ट जाए अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ जाने के लिए ऐसी बस सेवाओं को बढ़ाया जाएगा साथ ही अन्य बसों में भी बढ़ोतरी की जाएगी।
प्रमुख सचिव ने बल देते हुए कहा कि स्कूली वाहनों के फिटनेस में बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया जाए कि वह स्कूल वाहनों की फिटनेस करा ले यदि नहीं कराते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। स्कूली बच्चों के जीवन के साथ किसी भी प्रकार से खिलवाड़ ठीक नहीं है।
प्रमुख सचिव परिवहन ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि गोंडा से अन्य जिलों में जाने वाली प्रमुख सड़कों के किनारे साइड शोल्डर जरूर बनवाए जिससे कि दुर्घटना में कमी आए।
बैठक में मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश किया कि जिले के प्रत्येक विद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब की स्थापना शत प्रतिशत कराए जाने तथा सड़क सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों तथा विद्यालयों में पेंन्टिग व होर्डिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाए।
विद्युत विभाग में जर्जर तार व ट्रांसफर बदलने को लेकर प्रमुख सचिव ने मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से विद्युत सप्लाई संबंधित व्यवस्था व गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग बिजली बिल जमा करने में सक्षम हो परंतु उसके बावजूद भी अवैध बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं उनका बिजली कनेक्शन काटे जाए। चीफ इंजीनियर की निगरानी में विद्युत विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी जमीनी स्तर पर जाकर काम करें।
प्रमुख सचिव ने गोंडा सहित पूरे मंडल में बाढ़ की सम्भावना के मद्देनजर अभी तक की गई तैयारियों की भी समीक्षा किया तथा कहा कि जहां पर चेक डैम बनाने की आवश्यकता हो वहां चेक डैम बना लिये जाए। जिन गांव में बाढ़ का पानी घुसता हो उन गांव को पहले से ही चिन्हित कर वहां के लोगों को बाढ़ आदि से बचाव के बारे में जागरूक कर दिया जाए।
प्रमुख सचिव ने मंडलायुक्त व डीएम को विशेष तौर पर निर्देश दिए कि ओडीएफ गांव की तरह ही सभी गांव को वादरहित बनाएं। गांव से आने वाली आईजीआरएस शिकायतों के आधार पर सूची बनाएं। टॉप के गांव में जाकर वहां पर राजस्व संबंधी विवादों को मौके पर ही निपटायें।
उन्होंने कहा कि यदि गांव के छोटे-छोटे विवादों को निपटा लिया जाए तो यह विवाद आगे चलकर न्यायालय में नहीं जाते जिससे कि न्यायालय पर भी बहुत कम बोझ पड़ता है, तथा ऐसी स्थिति में गांव के साथ-साथ जनपद के विकास को भी नई दिशा मिलती है।
इस बारे में गांव के संभ्रांत व्यक्तियों का भी सहयोग लिया जाए उन्होंने तहसील स्तर, थाना एवं ब्लाक स्तर पर योजना बनाकर गांव को वाद रहित बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद स्तर के युवा मंडल अफसर के सभी अधिकारी गण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ