Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डॉक्टर, इंजीनियर और आईएएस बनने के साथ एक अच्छा इंसान बनना ज़रूरी



सम्मानित किए गए प्रदेश के साथ ही देवीपाटन मंडल के टॉपर्स 

 वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खां ने आयोजित किया प्रतिभा सम्मान समारोह

ए आर उस्मानी 

गोण्डा। बुधवार को सरकुलर रोड स्थित जेपी पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह डॉ ओएन पाण्डेय की अध्यक्षता, डॉ मोहम्मद सादिर खान के संरक्षण एवं मसूद आलाम खां के संयोजन में आयोजित किया गया,


जिसके मुख्य अतिथि मदर टेरेसा फाउण्डेशन के संस्थापक पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खां एवं विशिष्ट अतिथि हाजी मुश्फिक़ खां रहे। संचालन सैय्यद इरफान मोईन ने किया और नज़मी कमाल खां ने कार्यक्रम का मक़सद बयान किया।

     मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरशद खां ने सभी बच्चों को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि संघर्ष करते जाइए, फल मिलते जायेंगे। डॉ ओएन पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, पीसीएस बनने के साथ-साथ सब से ज़्यादा ज़रूरत इस बात की है कि एक बेहतरीन इंसान बना जाए। डॉक्टर मोहम्मद सादिर खान ने कहा कि अभी तो आप अपनी मेहनत अकेले करके सफलता हासिल कर रहे हैं। कल जब पढ़ लिख कर और ट्रेनिंग लेकर मैदाने अमल में आयेंगे, तब आपको आपका व्यवहार काम आएगा। इसलिए व्यवहारिक जीवन के मूल्यों पर भी विशेष ध्यान देने की ज़रूरत पड़ेगी। नज्मी कमाल खां ने कहा कि ज्ञान का प्रकाश लेकर जिन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने कामयाबी हासिल किया है, आज उन्हें यहां सम्मानित करने का मक़सद यही है कि वह अपने ज्ञान के प्रकाश की लौ को मद्धिम न होने दें, बल्कि और ज़्यादा बच्चों को प्रेरित करें ताकि ये रोशनी हर घर तक पहुंच सके, जहां अभी तक ज्ञान की रौशनी नहीं पहुंच सकी है। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खां ने कहा कि मैं जानता हूँ डॉक्टर मोहम्मद सादिर खान साहब ने जब पहली बार हमारे गाँव हलधरमऊ से निकलकर नीट परीक्षा पास किया और एमबीबीएस करके डॉक्टर बने तो उनसे प्रेरित होकर अब हर साल बच्चे नीट जैसे बड़े इम्तिहान पास कर रहे हैं। इस प्रतिभा सम्मान समारोह से आए आप सब से भी प्रेरित हो कर अभी बहुत सारे बच्चे आने वाले वर्षों में सफलता प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर प्रियांशी सोनी और आईसीएसइ बोर्ड के इन्डिया टॉपर आरयन तारिक़ को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के दर्जनों नीट, जेइई, आईएएस, पीसीएस में चयनित अभियर्थियों और उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ महमूद आलम, डॉ फराज़ नसीम, डॉ आफताब और  जवेरिया आफताब, हाजी आमिर, हाजी लतीफुर्रहमान, राजू लारी, ज़ियाउर्रहमान खाँ, सूफियान खाँ, हाजी नसीम, कफील खाँ समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे