कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। पौराणिक शिव स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में सावन मास में हजारों हजार श्रद्धालु यहां दूरदराज तक से जलाभिषेक करने के लिए आते है। ऐसे में व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए मंदिर गर्भगृह में मंदिर प्रशासन की ओर से श्रावण माह व अधिमास में रूद्राभिषेक वर्जित किया गया है। मंदिर के महन्त मयंक भाल गिरि ने बताया कि चार जुलाई से श्रावण माह शुरू हो रहा है। इसके साथ ही इस बार अधिमास भी है। ऐसे में यहां बाबा के दर्शन पूजन व जलाभिषेक को लेकर जिले व स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही गैर जनपद से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। कांवड़ियों का जत्था भी यहां बाबा को जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में आता है। इस दौरान श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन व जलाभिषेक की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा रूद्राभिषेक को वर्जित किया गया है। श्रावण माह व अधिमास में मंदिर गर्भगृह में रूद्राभिषेक वर्जित होने से श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन व जलाभिषेक में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। श्रद्धालु बाबा घुइसरनाथ जी के दिव्य शिवलिंग का दर्शन पूजन जलाभिषेक आसानी से कर सकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ