क्लब का यह अभियान जिले में हरियाली लाने में होगा सहायक:- सांसद
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ के द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण/पौधवितरण अभियान में आज भी चिलबिला हनुमान मंदिर एवं वृद्धाश्रम महुली में वृद्धजनों के साथ पौधरोपण कर वृध्दजनों का आशीर्वाद लिया।इसके उपरांत वृद्धजनों के कल्याणर्थ आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद संगम लाल गुप्ता शामिल हुए।
इस दौरान सांसद ने सभी वृध्दजनो का हाल लिया और वहां रह रहे कैंसर पीड़ित रामकुमार दादाजी का भी हाल जाना। सांसद ने कहा कि बहुत जल्द सभी वृद्धजनों को मां शीतला धाम के दर्शन कराया जाएगा।इस मौके पर सांसद ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने में सभी के सहयोग की अपील करते हुए एलायंस क्लब का पौधरोपण/ पौध वितरण अभियान सराहनीय बताते हुए कहाकि क्लब का यह पौध रोपण एंव वितरण अभियान जिले में हरियाली लाने और पर्यावरण बचाने में सहायक होगा। इस मौके पर क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि क्लब का पौधरोपण/पौध वितरण अभियान 15 अगस्त तक चलेगा । उऩहोने सभी जनमानस से इस अभियान में जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम के मौके पर परमानंद मिश्रा, शिवेश शुक्ला,अंबिका प्रसाद, मानसिंह, रामकुमार, जयराम, विवेक कुमार, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार,शनि, बालेश सिंह, सुरेश आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ