पं. बी के तिवारी
भारतीय रेल के उत्तर रेलवे ने उत्तर भारत सहित विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के चलते एक साथ करीब 17 ट्रेन रद्द कर दी तथा एक दर्जन के मार्ग परिवर्तित किये हैं।उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि जलभराव के कारण चार स्थानों पर यातायात स्थगित किया गया है।इनमें नोगांवां(अंबाला)-न्यू मोरिंडा; नांगल डैम-आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब-भरतगढ़ रेलमार्ग शामिल हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा, ‘‘लगातार हो रही बारिश के चलते, दिल्ली क्षेत्र से परिचालित की जाने वाली ट्रेन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दिल्ली-सब्जी मंडी इलाके और रेल पटरियों पर से पानी निकालने के लिए आठ पंप लगाए गए हैं। दिल्ली क्षेत्र में परिचालित होने वाली ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं।” तथा भारी बारिश को देखते हुए 09.07.23 को गाड़ी संख्या 14610 ( श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश ) 2. गाड़ी संख्या 14632 (अमृतसर -देहरादून ) 3. गाड़ी संख्या 13152 (जम्मू तवी -कोलकाता ) 4. गाड़ी संख्या 14606 (जम्मू तवी -हरिद्वार ) 5. गाड़ी संख्या 12332 (जम्मू तवी -हावडा ) 6. गाड़ी संख्या 14662 (जम्मू तवी -बाड़मेर ) 7. गाड़ी संख्या 12208 (जम्मू तवी -काठ गोदाम ) 8. गाड़ी संख्या 15012 (चंडीगढ़ -लखनऊ ) 9. गाड़ी संख्या 14674 (अमृतसर -जयनगर ) 10. गाड़ी संख्या 12232 (चंडीगढ़ -लखनऊ ) 11. गाड़ी संख्या 13308 (फिरोजपुर -धनबाद ) 12. गाड़ी संख्या 13306 (अमृतसर -हाबडा ) 13. गाड़ी संख्या 22432 (ऊधमपुर -सूबेदारगंज ) 14. गाड़ी संख्या 14631 (देहरादून -अमृतसर ) 15. गाड़ी संख्या 14887 (ऋषिकेश -बाडमेर ) 16. गाड़ी संख्या 12231 (लखनऊ -चंडीगढ़ ) 17. गाड़ी संख्या 14609 (ऋषिकेश -श्री माता वैष्णो देवी कटरा ) तथा 12587जम्मू तवी सुपर फास्ट को निरस्त करते हुए।निम्नलिखित गाडियों का संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है..1. गाड़ी संख्या 13005 (हावडा-अमृतसर ) JCO दिनांक 08.07.23- वाया पानीपत ( PNP ) स्टेशन 2. गाड़ी संख्या 15531 (सहरसा – अमृतसर ) JCO दिनांक 09.07.23 – वाया पानीपत ( PNP ) स्टेशन 3. गाड़ी संख्या 13151 (कोलकाता -जम्मूतवी ) JCO दिनांक 09.07.23- वाया पानीपत ( PNP ) स्टेशन शॉर्ट टर्मिनेटेड / शॉर्ट ओरिजिनेटेड गाड़ियां – 1. गाड़ी संख्या 14888 (बाडमेर -ऋषिकेश ) JCO दिनांक 09.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – भटिंडा ( BTI ) स्टेशन 2. गाड़ी संख्या 12237 (वाराणसी – जम्मू तवी ) JCO दिनांक 09.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – मुरादाबाद ( MB ) स्टेशन 3. गाड़ी संख्या 13307 (धनबाद -फिरोजपुर ) JCO दिनांक 08.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – लक्सर ( LRJ ) स्टेशन 4. गाड़ी संख्या 12491 (बरौनी -जम्मू तवी ) JCO दिनांक 08.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – रूड़की ( RK ) स्टेशन 5. गाड़ी संख्या 15211 (दरभंगा -अमृतसर ) JCO दिनांक 08.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – नजीबाबाद ( NBD ) स्टेशन 6. गाड़ी संख्या 12357 (कोलकाता -अमृतसर ) JCO दिनांक 08.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – केसरी (KES) स्टेशन 7. गाड़ी संख्या 14711 (ऋषिकेश -श्री गंगा नगर ) JCO दिनांक 09.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – बराडा (RAA) स्टेशन 8. गाड़ी संख्या 12053 (हरिद्वार – अमृतसर ) JCO दिनांक 09.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – सहारनपुर (SRE) स्टेशन 9. गाड़ी संख्या 14617(बनमखी -अमृतसर )। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि सहारनपुर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटों में 153 मिलीमीटर बारिश हुई, जो वर्ष 1982 के बाद से जुलाई के एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है। जिसके मद्देनजर आम जनमानस की सुरक्षा के लिए रेल विभाग द्वारा उक्त कदम उठाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ