पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।एक वृक्ष दस पुत्र समाना उक्त कहावत हमारे बड़े बुजुर्ग कहते थे सरकार भी लोगो को प्रकृति संरक्षण के लिए प्रेरित करती रहती है आप सब भी प्रकृति संरक्षण में अपना कदम आगे बढ़ाते हुए पौधरोपण करें रोपित पौधों का संरक्षण कर उनके व्यास में ध्यान भी रखें उक्त विचार मनकापुर विधायक/पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार रमापति शास्त्री ने क्षेत्र के रीवा गांव के एक इंटर कालेज में आयोजित पौध वितरण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा।
पुरे प्रदेश में एक से सात जुलाई तक वनविभाग द्वारा पौधरोपण के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसी संबंध में क्षेत्र के रींवा गांव स्थित इंटरकालेज में मनकापुर विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने वनविभाग द्वारा आयोजित पौधों के वितरण कार्यक्रम में कार्यक्रम में मौजूद लोगों को हरियाली के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि सभी लोग अपने जीवनकाल में पौधरोपण अवश्य करना चाहिए पौध रोपण के पश्चात पौधे का संरक्षण भी उसी सिद्दत से करना चाहिए इस मौके पर मनकापुर भाजपा विधायक ने पहले पूजन कर तत्पश्चात इंटर कालेज परिसर में पेड़ लगाकर लोगों को पौधें वितरित किया इस मौके पर टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि कुल 300पौधे रोपित करने के लिए बच्चों को पूर्व मंत्री द्वारा किया गया कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे बाबूलाल शास्त्री अंकित सिंह पिंकू सिंह विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव वनदरोगा ओमप्रकाश अरुण तिवारी अग्याराम मौर्या आर जे सिंह वनरक्षक पशुपति नाथ शुक्ला आर एस सोनकर खड़ौआ गांव पूर्व प्रधान धनीराम ललित तिवारी प्रिंस श्रीवास्तव आनंदस्वरुप श्रीवास्तव व विद्यालय के शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के लोगों ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ