Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमेठी:आगामी मोहर्रम के त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था एवं पीस कमेटी की किया बैठक



अलीम ख़ान 

अमेठी: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं पीस कमेटी को लेकर अधिकारियों, विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रांत नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रांत नागरिकों द्वारा मोहर्रम त्योहार को लेकर साफ-सफाई, विद्युत तथा पानी की समस्या उठाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई कराने, विद्युत व्यवस्था के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा पानी की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता जल निगम को त्योहार के दृष्टिगत पानी की सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के द्वारा मोहर्रम के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जुलूस के दौरान धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों/सोशल साइटों पर भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्टों/ आपत्तिजनक पोस्टरों पर कड़ी निगरानी रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों के दृष्टिगत अपने अपने क्षेत्र का संबंधित अधिकारी भ्रमण करें एवं जो भी समस्या क्षेत्र में है उसको प्राथमिकता पर देखते हुए उसका निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में त्यौहार के दृष्टिगत भ्रमण शील रहें। उन्होंने कहा कि जुलूस में अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन ना किया जाए, इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में त्यौहार के दृष्टिगत भ्रमण शील रहें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए, उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके साथ है अगर किसी भी स्तर पर कोई भी किसी प्रकार की अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना संबंधित अधिकारी को प्राप्त कराई जाए जिससे उसका समय रहते हुए निस्तारण किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान सुरक्षा उपकरणों से युक्त क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर जनता के बीच सुरक्षा/शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। और उन्होंने कहा कि जनपद में त्यौहार पुलिस की कड़ी निगरानी में हो जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए इसको सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहारों में किसी प्रकार की कोई नई परंपरा ना डाली जाए इसको प्रत्येक दशा में देख लें। और उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से त्यौहार के दृष्टिगत ट्रैफिक का डायवर्जन किया जाए जिससे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह,  जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष एवं विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु, संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे