Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज:पुल निर्माण कार्य में रिमझिम बारिश बनी बाधा, ग्रामीणों की धड़कने तेज



 पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा।पिछले बत्तीस घंटे से हो रही रिमझिम बारिश से क्षेत्र के लिदेहना ग्रंट गांव से बस्ती सीमा पर बन रहे नक्टा घाट पुल का काम प्रभावित करीब तीन करोड़ 19 लाख लागत से बन रहे पुल से दो जनपदों के लोगों को आवागमन में होगी सुविधा बारिश चलते काम प्रभावित निर्माण काम करा रही कंपनी आर एंड सी के सुपरवाइजर छट्ठीलाल यादव ने बताया जल्द होगा काम पुरा आमजनता को होगा फायदा बारिश से काम करने से आ रही बाधा।


जैसा कि मालूम है कि क्षेत्र के लिदेहना ग्रंट गांव से बस्ती जनपद को जाने के लिए नक्टा घाट पर पुल बनाने को लेकर बस्ती जनपद के कुछ जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के प्रयास से लोकनिर्माण विभाग द्वारा नक्टा घाट पर पुल बनाने का निर्माण कार्य शुरु हुआ इस काम में 57मीटर लंबे पुल का एक पिलर गोंडा जनपद में पड़ता है बाकी पिलर बस्ती जनपद की सीमा पर आता है इस पुल के बनने से सबसे ज्यादा फायदा गोंडा जनपद के लिदेहना ग्रंट गैलनग्रंट जमुनहा दुर्जनपुर पचूनी सरायखत्री देवी नगर सहित करीब एक दर्जन गांवों के लोगों को मिलेगा इन गांव के लोगों का बगल के जनपद में आवागमन व रिश्तेदारी है । पुल का निर्माण शुरू होने से लोगों को बस्ती जनपद में आने जाने के लिए अतिरिक्त करीब 25किलोमीटर का चक्कर से मुक्ति मिलेगा। इसका निर्माण फैजाबाद जनपद की कंपनी आर एंड सी द्वारा किया जा रहा है भारी बरसात के चलते निर्माण कार्य में बांधा आयी है निर्माण स्थल स्थल पर पानी भर गया है कंपनी के सुपरवाइजर छट्ठीलाल यादव ने बताया कि 32घंटे से हो रही रिमझिम बारिश से निर्माण स्थल पर पानी भरा हुआ है जल्द व्यवस्था कर निर्माण काम में तेजी लाया जाएगा यह काम कुल 18माह में पुरा होना था कुल करीब 8माह हो गया है जल्द ही तय सीमा से काम पुरा कर लोगों के आवागमन के लिए सौंपा जाएगा इसके एप्रोच मार्ग का निर्माण भी होना है जिसमें 100मीटर काम गोंडा और बस्ती में बाकी काम होना है अभी उसके लिए कोई आदेश नहीं आया है।पिलर के टेढ़ा होने के बाबत उन्होंने बताया कि अभी पिलर 2से तीन फीट और बनना है वह सीधा हो जाएगा,फिलहाल इस निर्माण काम रुकने से लोगों में थोड़ी निराशा है।


ग्रामीणों में बेचैनी

लिदेहना ग्रंट गांव में नक्टा घाट पर पुल निर्माण कार्य के बाबत गांव के रहने वाले लोगों का मानना है कि इससे गांव व क्षेत्र का विकास होगा पुल निर्माण में हो रही देरी से गांव के लोगों में चिंता है कि बरसात आ रही है पुल निर्माण रुकने से गांव के लोगों का आवागमन का इंतजार करना होगा। लिदेहना ग्रंट गांव के सुग्रीव निषाद ने बताया कि भारी बरसात से निर्माण काम प्रभावित हो रहा है इससे गांव के लोगों की बेचैनी महसूस हो रही है।इसी गांव के रमाकंत ने बताया कि पुल समय पर ना बनने से इस पार से उस पार जाने के लिए नाव सहारा लेना पड़ता है पुल निर्माण समय से पुरा होगा तभी लाभ होगा गैलनग्रंट जमुनहा के रहने वाले रामसुरेश ने बताया कि भारी बारिश से निर्माण काम रुका हुआ है एक पिलर भी हल्का टेढ़ा हो गया है समय से काम पुरा होगा तभी जल्द फायदा मिलेगा इस पुल के बाबत टिकरी गांव के किसान अनिल सिंह ने बताया कि नक्टा घाट पुल से दो जनपदों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगा तथा मांगलिक कार्यक्रम में सहूलियत होगी करीब 25किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर नहीं लगाना होगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे