Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

संसद सत्र में मोदी सरकार और उसके मंत्रियों का आचरण लोकतंत्र का अपमान व तानाशाही:प्रमोद तिवारी



राज्य सभा में विपक्ष के उप नेता ने प्रदेश में चरमराई विद्युत व्यवस्था पर भी किया वार, विधायक मोना की ओर से ग्रामीणों को सौंपी सड़क सौगात

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता, स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर संसदीय परम्पराओं तथा संविधान में लोकतंत्र की आत्मा को लगातार चोट पहुंचाने को लेकर कडा हमला बोला है। शनिवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज में मीडिया से रूबरू होते कहा कि संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी तथा उनके मंत्री राष्ट्रीय मसलों पर जबाबदेही से बच रहे हैं। वही उन्होंने ननौती के कैथन का पुरवा में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से स्वीकृत करायी गयी नौ सौ मीटर पचपन लाख रूपये की लागत के पिच मार्ग का भी समारोहपूर्वक आधारशिला रखी। प्रदेश में बिजली संकट पर भी प्रमोद तिवारी ने सूबे की सरकार पर जमकर हमलावर दिखे।

राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि संसद सत्र के दौरान पीएम मोदी कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के गठबंधन के अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद बिना चर्चा कराए संविधान एवं परम्परा की उपेक्षा कर विधेयको को पास कराने पर अमादा है। राज्य सभा के चेयरमैन द्वारा शुक्रवार को सदन की कार्रवाई को लेकर बुलाई गई बैठक में विपक्षी गठबंधन इण्डिया का नेतृत्व करते हुए विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने ज्वलन्त मुददों पर अपनी रखी गयी बातों का भी हवाला दिया। उन्होने कहा कि बैठक में उन्होने चेयरमैन से सदन की कार्यवाही के रिकार्डिंग मंगाए जाने का अनुरोध किया। सांसद प्रमोद तिवारी के मुताबिक संसद सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के अवरोध और सदन न चलने देने के लिए हंगामे को लेकर सदन में नेता सदन पीयूष गोयल सफाई में कुछ भी बोल न सके। उन्होने हमलावार अंदाज मे कहा कि मणिपुर में दुर्लभ से दुर्लभतम अपराध तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चीन के प्रति सरकार की जबाबदेही सामने न आने पर विपक्ष के पास संसदीय पटल पर संविधान में प्रदत्त अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने का एक मात्र मजबूत विकल्प है। उन्होने कहा कि सरकार मंहगाई तथा बेरोजगारी व भ्रष्टाचार पर चर्चा से कतरा रही है। ऐसे मे उन्होने बताया कि विपक्ष के पास अविश्वास प्रस्ताव के जरिए राष्ट्रीय मसलों पर सरकार को चर्चा के लिए जबाबदेह बनाए जाने के अलावा कोई विकल्प शेष नही बचा था। प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार जबरन सदन में अपने सदस्यों के जरिए इसीलिए हंगामा करा रही है ताकि वह देश के चिन्ताजनक हालात से जनता के प्रति जबाबदेही से बचते हुए उसका ध्यान बटाये रख सके। उन्होने कहा कि यह लोकतंत्र का सर्वाधिक दुखद पहलू है कि प्रधानमंत्री तमाम देशों व प्रदेशों मे घूम रहे हैं किन्तु संसद के प्रति अपने पुनीत कर्तव्यों से विमुख होकर उत्तरदायी न होने के लिए उससे भाग रहे हैं। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार का यह आचरण लोकतंत्र में तानाशाही और अपमानजनक है। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी ने यूपी में किसानों पर हो रही दोहरी मार को भी सरकार के कुप्रबन्धन का भयावह दौर बताया। उन्होने कहा कि किसान नहरों मे पानी न आने तथा बिजली की कमी से त्रस्त है। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोड अधिक होने के कारण गांवो तथा कस्बों व नगरों में ट्रांसफार्मर रोज जल रहे हैं। सरकार न तो समय से इन जले ट्रांसफार्मरों को बदल पा रही है और न ही सेकेण्ड प्वांइट ट्रांसफार्मर का प्रबन्ध कर पा रही है। सूबे के पूर्व बिजली मंत्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि विद्युत भार के अनुरूप क्षमतानुसार ट्रांसफार्मर भी नही लगाए जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि इससे विद्युत आपूर्ति रात एवं दिन की पाली में जिस तरह बाधित हो रही है, उससे त्राहि त्राहि मची हुई है। उन्होंने सरकार से कहा कि नेशनल ग्रिड में सरप्लस बिजली उपलब्ध है। प्रमोद तिवारी ने सूबे की जनता और किसानी के हित में सरकार से वहां से पर्याप्त बिजली खरीदते हुए अपने घोषित वायदों के अनुरूप प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराये। प्रमोद तिवारी ने कहा कि खरीफ की सबसे प्रमुख फसल धान की रोपाई एवं सिंचाई के समय बिजली की आपूर्ति न हो पाना तथा इसके साथ नहरों में पानी का भी न पहुंचना सबसे बडी सरकारी असफलता है। इधर रामपुर खास के ननौती के कैथन का पुरवा में राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पिच मार्ग की ग्रामीणों को सौगात सौपी। यहां जनसभा में उन्होने क्षेत्र के बहुमुखी विकास में विधायक आराधना मिश्रा मोना के सफलतम प्रयासों की सराहना भी की। जनसभा की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व संचालन केके सिंह ने किया। जनसभा को यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी, राजन सिंह, राजू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह गुडडू, राजू मिश्र, बद्री जायसवाल, संदीप यादव, महेन्द्र सिंह, डा. अमिताभ शुक्ल, कामता प्रसाद तिवारी, नीरज सिंह, पवन गुप्ता, गयादीन पासी, राम अधार कोरी, मुन्ना सिंह, बाल गोविन्द सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि ने भी संबोधित किया। प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन किया। यहां बाबा के आनलाइन आरती दर्शन समेत संचार मंत्रालय की मिलने वाली सौगातों को लेकर श्रद्धालु प्रमोद तिवारी से मिलकर खुशी भी जताते दिखे। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, केडी मिश्र, ददन सिंह, आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे