Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलिया में युवक का संदिग्ध अवस्था मे मिला शव



युवक के पास से नशे के मिले एम्प्युल जिससे पुलिस जता रही आशंका मौत अत्यधिक नशे के कारण हुई

आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी: रविवार को एक बार फिर तब पलिया शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया जब पलिया दुधवा रोड पर एडमांटेन स्कूल के पीछे खेत में एक युवक का शव देखे जाने की सूचना फैली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही कोतवाल पीके मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पुलिस को मृतक की शिनाख्त मनजिंदर (30) सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह मकनपुर इमलिया फार्म का निवासी होना पाया गया। पुलिस को मृतक के शव के पास से नशीला इंजेक्शन व सिरिंज भी बरामद हुए हैं। शिनाख्त होने के बाद मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों के मुताबिक शनिवार की शाम को मृतक लालपुर ढाका अपने फूफा के वहां गया हुआ था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजनों के मुताबिक काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका था। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। कोतवाल पीके मिश्रा ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे