ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में पैदल मार्च निकाला गया। जो नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए पूरे बाजार में पैदल मार्च हुआ। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए बाहरी जिलों से फोर्स मंगाई गई है। पीएसी को बुलाया गया है। पर्याप्त पुलिस बल के साथ त्यौहार संपन्न कराया जाएगा। पैदल मार्च नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कराया जा रहा है। यह पैदल मार्च करनैलगंज बस स्टॉप से निकलकर नई बाजार चौराहा होते हुए घंटाघर, स्टेशन रोड, सकरौरा चौराहा, लखनऊ रोड होते हुए बस स्टॉप पर पुनः समाप्त हुआ। जिसकी अगुवाई उप जिलाधिकारी विशाल कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने किया। इस मौके पर कोतवाल चितवन कुमार एवं इंस्पेक्टर अपराध गोविंद कुमार, चौकी प्रभारी आशीष कुमार वर्मा, अंकित सिंह, परशुराम सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित तमाम उप निरीक्षक एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ