छात्र छात्राओं में बौद्धिक क्षमता एवं नेतृत्व व अनुशाशन हेतु प्रतिबद्धता
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी :नगर के तेज महेंद्रा सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज में छात्र छात्राओं में बौद्धिक क्षमता एवं नेतृत्व क्षमता को गति देने के लिए शिशु भारती, कन्या भारती एवं संसद का चुनाव गुप्त मतदान विधि से कराया गया। शिशु भारती के 35 छात्र/छात्राएं , कन्या भारती की 32 छात्राएं तथा छात्र संसद के 45 छात्रों ने चुनाव में प्रतिभाग किया।
शिशु भारती में छात्र अंशुल राना को अध्यक्ष,छात्रा अंशिका राना को उपाध्यक्ष, गुनगुन शुक्ला को मंत्री एवं अंकुल राठौर को उपमंत्री तथा अनुज राठौर को सेनापति एवं यज्ञ को उप-सेनापति चुना गया।
कन्या भारती मे श्रद्धा सिंह को अध्यक्ष एवं इशिता कुशवाहा को उपाध्यक्ष, अनुराधा मिश्रा को मंत्री एवं तनु अस्थाना को उपमंत्री, हर्षिता को कोषाध्यक्ष तथा वैष्णवी को सेनापति चुना गया। छात्र संसद में प्रतीक पाण्डेय को प्रधानमंत्री शौर्य शुक्ला को उपप्रधानमंत्री एवं सह उप प्रधानमंत्री, अनेक शाह को अनुशासन मंत्री, पृथ्वी गुप्ता सह-अनुशासन मंत्री तथा निखिल वर्मा को नेता प्रतिपक्ष चुना गया । इसी प्रकार अन्य विभाग - स्वच्छता, विद्युत, वन्दना, खोया- पाया, शारीरिक, चिकित्सा, वाहन एवं परस्कर आदि विभागो के प्रमुख सहायक भैया /बहिनों का चयन तथा कई परिषदो का गठन किया गया । इस चुनाव के समय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह, शिशु भारती प्रमुख आचार्य सुनील कुमार शुक्ल सहायक आचार्या नैना सिंह कन्या भारती प्रमुख आचार्या बीटू तथा छात्र संसद प्रमुख आचार्य सुनीत मिश्र उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ