Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुरानी पेंशन बहाली के लिये नारी शक्ति पेंशन अधिकार सम्मेलन में महिलाओं ने भरी हुंकार, पेंशन हर शिक्षक व कर्मचारी का अधिकार, पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार:विजय बंधु



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़:अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में आज  लखनऊ में कृषि विभाग स्थित सभागार में नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें पूरे प्रदेश भर से महिला शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया। सम्मलेन के मुख्य अतिथि अटेवा/NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु थे। इस अवसर पर विजय कुमार बन्धु ने सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी में पहली बार मातृशक्तियों ने इस सभागार को भर कर सरकार को अपनी ताकत का अहसास करा दिया है कि महिलाएं भी पुरानी पेंशन बहाली के अभियान में पुरुषों से कम नहीं है।डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि उ0प्र0सरकार हठधर्मिता छोड़ पुरानी पेंशन बहाल करे। नारी शक्ति जाग चुकी है वह बिना पेंशन लिये चैन से नहीं बैठेगी।अटेवा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह ने कहा  नारी शक्ति ने आर पार का मन बना लिया है, अब वह रुकने वाली नहीं है और पुरानी पेंशन तो अब लेकर रहेंगे।अटेवा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ0नीलम तिवारी ने कहा कि अटेवा द्वारा हाल ही NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा काफी सफल रही इस यात्रा ने पूरे प्रदेश के शिक्षक व कर्मचारियों को जागरूक करने का काम किया है । अटेवा महिला प्रकोष्ठ की सह  प्रभारी ज्योति शिखा मिश्रा ने कहा कि आज प्रदेश का हर शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली के लिये अटेवा के साथ खड़ा है।अटेवा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सह प्रभारी  डा० नीतू यादव  ने कहा कि पुरानी पेंशन ही सरकारी शिक्षक व कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है। आज कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। उ0प्र0सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे। सम्मेलन का संचालन प्रदेश डॉ कुमुद बाला ने किया ।सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजकीय नर्सेज संघ की प्रदेश अध्यक्ष शरली भण्डारी ने कहा राजकीय नर्सेज हमेशा अटेवा के आंदोलन मे साथ खड़ा रहा है और पेंशन तो बहाल होकर रहेगी। कार्यक्रम का संचालन सुमन कुरील तथा पार्वती विश्वकर्मा ने किया ।सम्मेलन मे राधा प्यारी रावत, 

अटेवा प्रतापगढ़ की तरफ से पार्वती विश्वकर्मा जिला संयोजिका,शोभा शर्मा, नशीमा बानो,चन्द्र कली, सुलोचना राव,सी.पी.राव जिलाध्यक्ष,अखिलेश कुमार, सुचेता,अरविंद कुमार विंद, चन्द्र रेखा,वेद प्रकाश आर्यन(IT cell सहप्रभारी,सरिता आर्यन, रइशा बानो,तोइबा,प्रतिभा ओझा,मीरा गुप्ता,राधिका देवी, इंसान देवी,रंगलाल गुप्ता, रेनू यादव, रेनू सिंह, संदीप यादव आदि भारी संख्या मे मातृशक्तियां उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे