पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।थाना क्षेत्र के पर्वती गांव में रविवार की देर रात एक पिकप बीच सड़क पर एक्सल टूटने के चलते खड़ी थी इसी बीच गांव के लोगों ने पिकप ड्राइवर से गाड़ी के बारे में जानकारी पूछा तो उसने किशुनदासपुर बताया गाड़ी पर 45 बोरा अनाज लदा है पर जब स्थानीय लोगों को शक हुआ तब लोगों ने कड़ाई से पुछताछ शुरू किया तो गाड़ी चालक सकपका गया और बताया कि वह बगल के जनपद बस्ती के परशुराम पुर थाना क्षेत्र के हरगांव से खाद्यान्न लेकर नगर नवाबगंज के घनश्याम लाला को बेचने जा रहा है ।
इसी बीच लोगों ने एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव को फोन कर सूचना दी तथा पूर्ती निरीक्षक को बताया गया पर इसी बीच पिकप चालक गाड़ी लेकर वापस परशुराम पुर तरफ भाग गया इस मामले में स्थानीय लोगों ने मौके की फ़ोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है तथा खाद्यान्न की कालाबाजारी को लेकर लोग कयास लगाकर जिम्मेदार अधिकारियों को फोन किया पर मौके पर किसी के ना आने से पिकप चालक फरार रहा इस घटना बाबत जब नगर व्यापारी घनश्याम लाला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पचूनी गांव से मिल लाकर हमें दिया गया है और मैं व्यापारी हूं सही ग़लत का मुझे का मतलब है व्यापारी और ड्राइवर के बीच जो बात हुई है दोनों अलग अलग बता रहे हैं फिलहाल खाद्यान्न की कालाबाजारी बगल के जनपद से पूर्व कोटेदार द्वारा शुरू किया गया है वर्तमान में कांवड़ यात्रा का लाभ लेकर खाद्यान्न माफियाओं के हौसले बुलंद हैं देखिए इस मामले उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव वायरल विडियो फोटो को लेकर क्या कार्रवाई करते हैं यह लोग इंतजार कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ