उमेश तिवारी
महराजगंज: आगामी 24 जुलाई को गोरखपुर मे होने वाले निषाद महाकुंभ को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को निषाद संघ ने नौतनवां ब्लाक के रतनपुर में स्थित एक इण्टर कालेज बैठक का आयोजन कर महाकुम्भ में अधिक से अधिक संख्या मे प्रतिभाग करने के लिए रणनीति बनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामफल सहानी तो संचालन वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीनानाथ सहानी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने आरक्षण के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव से पहले अगर निषादों को अनुसूचित जाति का दर्जा नही मिला तो निषाद समुदाय चुनाव का बहिष्कार करेगा । बैठक की अध्यक्षता रामफल सहानी ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संयोजक महात्मा फूले के घनश्याम दत्त निषाद, जिला पंचायत सदस्य मझार से सुरेश चन्द्र सहानी, ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया, सुरेश सहानी, सुग्रीव सहानी, श्रीराम सहानी, रामवृक्ष, स्वामीनाथ, जवाहिर, इंदल, डेबा, भोरई, महेन्द्र सहानी सहित निषाद समुदाय के तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ