Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लौव्वावीरपुर गांव सफाईकर्मी को चौपाल में अभद्र भाषा प्रयोग करना पड़ा भारी, निलंबित



पं श्याम त्रिपाठी 

नवाबगंज गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की चौपाल में लौव्वावीरपुर गांव के सफाईकर्मी माता प्रसाद को अभद्र भाषा प्रयोग करने के लिए किया गया निलंबित कर दिया गया है जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा चौपाल के बाद की जा रही धड़ा धड़ाधड़ कारवाई से जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं कर्मचारीयो एवं अधिकारियों में बेहतर काम करने और गलती ना हो इसके लिए कमर कस रहे हैं फिलहाल निलंबित सफाई कर्मचारी की इस घटना की क्षेत्र में जिलाधिकारी के कारवाई की तारीफ हो रही है।



मिली जानकारी अनुसार जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को क्षेत्र के लौव्वावीरपुर सहित छह गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुना गया था इस चौपाल के दौरान लौव्वावीरपुर गांव में रहने वाले मुकेश तिवारी ने चौपाल में शिकायत की सफाईकर्मी माता प्रसाद गांव में साफ सफाई करने नहीं आते हैं इस शिकायत के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने डीपीआरओ लालजी दुबे ने सफाईकर्मी माता प्रसाद को निलंबित कर दिया है इस कार्रवाई से ब्लाक में हड़कंप मचा हुआ है चौपाल के बाद परसापुरथनवा के तत्कालीन सचिव अनिल कुमार गौतम को भी मृत्यु प्रमाण पत्र ना देने के मामले में भी निलंबन की कारवाई कर दी गई है इन दो बड़ी कारवाई से क्षेत्र के सभी गांवों के अधिकारियों और कर्मचारियों में जिलाधिकारी के कारवाई को लेकर भय का माहौल बना हुआ है तथा सभी अपने काम को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा करते नजर आये वहीं आम जनमानस में जिलाधिकारी के ताबड़तोड़ कारवाई पर भरोसा हुआ है कि कर्मचारियों और अधिकारियों में अब काम में हो रही लेटलतीफी भारी पड़ने का भय बनेगा और जनमानस को बेहतर काम का भरोसा मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे