Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

थानाध्यक्ष की दरियादिली: छात्रा के मां की तीन वर्षों से रखी अस्थियों को विसर्जन के लिए भेजा हरिद्वार



आयुष मौर्या 

निघासन-खीरी:जनपद खीरी में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के द्वारा चलाए जा रहे गुड मॉर्निंग अभियान को उनकी पुलिस आम लोगों के बीच सार्थक साबित कर रही है। जिसके अंतर्गत थाना सिंगाही में तैनात नवागत थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ जैसे ही सुबह सड़कों पर निकलकर लोगों से मिल उनकी कुशलता के बारे में जानकारी लेना शुरू किया उसी समय सुबह घर से निकली लखनऊ में पढ़ाई कर रही छात्रा ने तीन साल पहले हुई अपनी मां के निधन के सम्बंध में बताकर रखी अस्थियां हरिद्वार ले जाने की इच्छा जताई जिसको गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने तत्काल उसे निराश न होने की बात कह उसके भाइयों से बात कर स्वयं पूरा खर्च देकर मां की अस्थियों को विसर्जन करने के लिए हरिद्वार भेज दिया, जिसको देख छात्रा समेत क्षेत्रवासी थानाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा शुरू कर दी है।


जनपद खीरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे गुड़ मॉर्निंग अभियान के तहत थाना सिंगाही के नवागत थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे आज जैसे ही अपनी टीम के साथ क्षेत्र में सड़कों पर निकले वैसे ही सुबह घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली सहिंजना गांव की छात्रा जो लखनऊ में शिक्षा ग्रहण कर छुट्टियों में घर आई रागिनी मौर्या से हुई। रागिनी ने थानाध्यक्ष व उनकी टीम को बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी मां रामश्री का निधन हो गया था,पर उनकी अस्थियां उनके बड़े भाई किसी कारण वश आज तक विसर्जन करने हरिद्वार नहीं ले जा सके हैं। अब वह स्वयं उनको विसर्जित करने जाना चाहती है। जिसकी बातों को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष टीम के साथ उसके घर पहुंचकर रागिनी और उसके भाई से बात कर समझा बुझाकर रागिनी को मां की अस्थियों का अस्थिकलश दिलाने के साथ ही परिवार की माली दिक्कतों को देखते हुए हरिद्वार जाने आने के लिए आर्थिक सहायता भी की। जिसको लेकर रागिनी के साथ साथ परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया वही इसकी जानकारी क्षेत्र में होते ही थानाध्यक्ष की प्रशंसा शुरू हो गई। इस बाबत थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जी के द्वारा चलाया गया गुड मॉर्निंग अभियान आमजन के लिए सार्थक साबित हो रहा है। इस अभियान से पुलिस और पब्लिक के बीच लगातार सामंजस्य बढ़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे