Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज में दबंगों ने दलितों पर बरपाया कहर, पुलिस से लगाई गुहार



पं श्याम त्रिपाठी 

नवाबगंज गोंडा। नगर पुलिस चौकी और थाना के बीच मौजूद दलित बस्ती में रह रहे दलित परिवार पर सोमवार की दोपहर दबंगों ने जमकर बरसाया कहर जेसीबी लगाकर दलित का तोड़ा आशियाना महिलाओं की लाठी-डंडों से की पिटाई घटना की सूचना पाकर भी नहीं पहुंची स्थानी पुलिस पीड़ित दलित महिला थाने पर दी तहरीर।


मिली जानकारी के अनुसार नगर पुलिस चौकी के प्रणाम मोहल्ले पर स्थित दलित बस्ती पर सोमवार की दोपहर 40 से 50 दबंगों के द्वारा हमला बोल कर कर दलित महिला का रसोईघर दीवाल जेसीबी लगाकर दबंगों ने गिरा दिया और मकान कब्जा करने का प्रयास किया दलित परिवार के साथ दबंगों के द्वारा की गई इस घटना का नगर में चर्चा का विषय बना रहा घटना स्थल से मात्र कुछ दूरी पर स्थित पुलिस चौकी की पुलिस दिखाई तक नहीं दिया इस अमानवीय कृत्य को लेकर दबंग का भय दलित बस्ती में साफ दिखा इस घटना से डरा सहमा दलित परिवार न्याय के लिए चक्कर लगाता नजर आये।इस घटना के बाबत दलित महिला मालती ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि थाना क्षेत्र के जैतपुर माझा गांव रहने वाले ‌रामदीन पुत्र राम अचल यादव सोमवार की सुबह करीब 11बजे अपने 40-50साथियो साथ दलित महिला बस्ती पर आ धमके सभी लोगों के साथ में हथियार लाठी डंडे थे और जेसीबी से दलित का रसोई घर दिवाल तोड़ दिया। दबंगों द्वारा इस घटना अंजाम देने से दलित परिवार में चीख-पुकार मच गया जो भी दलित महिला रोकने दौड़ी तो उसकी लाठी डंडों ने जमकर पिटाई कर दिया तथा जातिसूचक गालियां देने लगे मालती की इस तहरीर पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है । इस दौरान मुख्य आरोपी रामदीन को गिरफतार कर लिया गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से नगर में जमीन कब्जा करने का दबंगों के इस प्रयासों का लोग चर्चा कर रहे हैं वहीं नगर पुलिस की कार्यशैली पर लोग उंगली उठा रहे हैं लोगों का कहना है दिनदहाड़े पुलिस चौकी के समीप घटी इस घटना में पुलिस के सहयोग के बिना संभव नहीं है।


नवाबगंज नगर पालिका के पड़ाव मुहल्ला स्थित दलित बस्ती में दबंगों के द्वारा दलित परिवार पर कहर बरपाया गया दलित परिवार की पुत्र वधू  की माने तो 40-50 लोग जेसीबी मशीन लेकर आये तथा उनके रसोईघर व दिवाल को तोड़ दिया तथा घर महिलाओं की लाठी-डंडों से जमकर बरसाया और अपनी मनमानी करते रहे इस घटना की सूचना पुलिस को समय से दिया गया पर पुलिस बल ने अभी समय नहीं है कहकर दलित परिवार को टरका दिया पुलिस की हीलाहवाली से परेशान होकर दलित परिवार के महिलाओं पुरुषों ने प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई है ।


प्रदर्शन करने वालों में मालती लल्ली चंद्रावती निशा किरन आशा पूजा पप्पू संगम ओमप्रकाश कांशीराम विशाल सहित तमाम परिवार मौजूद रहे। पूजा ने बताया कि उसके घर पर महिलाओं के अलावा कोई नहीं था घर पर जो महिलाएं मिली उनकी लोगों ने पिटाई किया तथा छेड़छाड़ भी किया हम सब असहाय महसूस करते नजर आये अगर जो पुलिस घटना के बाद आकर जमी है वह पहले आयी होती तो यह घटना नहीं घटती फिलहाल योगीराज में दलितों पर टूटा यह कहर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे