Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज में लगी चौपाल में डीएम हुई शख्त,खनन माफियाओं पर करें शख्त कार्यवाही,ऐसी समस्याओं के समाधान में न हो लापरवाही



पंश्याम त्रिपाठी /बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा। क्षेत्र के परसापुर लौव्वावीरपुर कनकपुर कल्याणपुर खड़ौआ और परसापुरथनवा गांव में जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्या खनन माफियाओं पर कमरतोड़ कारवाई का स्थानीय क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी तरबगंज करें कार्रवाई हर गांव में बिजली विभाग के खिलाफ आयीं शिकायतें यह अच्छी बात नहीं सभी विभागों के शिकायतों से ज्यादा है बिजली विभाग की शिकायत भूमि पेंशन विकलांग पेंशन आवास सहित विभिन्न समस्याओं पर समस्या सुनी और जल्द निस्तारण का दिया निर्देश। पुलिस विभाग कारवाई करने में हीलाहवाली न करे।


मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी इस दौरान सबसे ज्यादा शिकायत राजस्व व बिजली विभाग की आयी जिसका समय से निस्तारण होना जरूरी है

परसापुर गांव पहुंची जिलाधिकारी ने लोगों की समस्या सुना तथा इस दौरान गांव में आंगनबाड़ी सहित अन्य विकास कामों को बेहतर बनाने का निर्देश दिया लौव्वावीरपुर गांव में लगी चौपाल में गांव के सबसे ज्यादा बिजली बिल बकाया 18लाख की जानकारी मिलने पर सभी नागरिकों को सहयोग करने को कहा जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिले कनकपुर गांव में लोगों की समस्या सुना तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को समय से पुरा करने का निर्देश दिया कल्याणपुर  गांव प्रधान प्रतिनिधि हाफिज अली ने बताया कि वनविभाग द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर ब्जा कर लिया गया है जिसे खाली कराने का आश्वासन मिला है, खड़ौआ गांव में पहुंचने पर प्रधान प्रतिनिधि चिंतामणि तिवारी द्वारा खड़ौआ गांव का नाम कैसे पड़ा जानकारी देने पर अच्छी बता कर सराहना किया इस मौके पर खनन माफिया द्वारा खनन करने की शिकायत करने पर मौके पर मौजूद सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिया कि खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करें कमर तोड़ दे जो संभव हो करें यहां पर बिना किसी गांव का नाम लिए क्षेत्र को अवैध खनन की शिकायत बताया तथा कार्रवाई के लिए निर्देशित किया प्रधान प्रतिनिधि चिंतामणि ने गांव की सड़क बीस साल  पहले मरम्मत हुआ था मरम्मत कराने की मांग की अस्पताल की भूमि उपलब्ध होने की जानकारी मिलने पर विभाग को देख कर बताने का निर्देश दिया है परसापुरथनवा गांव में चौपाल में प्रधान प्रतिनिधि  रामबहादुर चौहान ने गांव की सड़क मार्ग पर पक्का बनवाने और जूनियर हाईस्कूल बनाने की मांग की तो हाईस्कूल बनवाने का आश्वासन दिया उपस्वास्थ्य केन्द्र का पुनर्निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने की मांग की आश्वासन मिला गांव में बंदर के आतंक पर उन्होंने बताया कि वनविभाग मौके पर देखकर आवश्यक कार्रवाई कर लोगों को राहत दे इस मौके पर उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा प्रधान कुलदीप सिंह जितेंद्र तिवारी विपिन सिंह डा हाफिज अली पिंटू सिंह आशू तिवारी अखिलेश तिवारी दुर्गा सिंह रज्जन पांडेय संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला पूर्व प्रधान कामदार शुक्ला परविंद वर्मा डा वेदप्रकाश पटेल सरपंच शुक्ला अंकित चौहान ,सुधीर तिवारी सहित जिले के तमाम आलाअधिकारी मौजूद रहे।


चौपाल में जिलाधिकारी नेहा शर्मा का गांव के प्रधानो ने बुके भेंट पर जोरदार स्वागत किया। कल्याणपुर गांव में गांव के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया लौव्वावीरपुर गांव में गांव के  प्रधान प्रतिनिधि जीतेन्द्र तिवारी ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। परसापुरथनवा गांव में प्रधान प्रतिनिधि रामबहादुर चौहान ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा की चौपाल में चौपाल में चिन्हित गांवों के अलावा अन्य गांवों के लोगों की समस्या सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्रवाई कर काम करने का निर्देश दिया।इस चौपाल में उन्होंने मौजूद लोगों को बताया कि यह चौपाल में आई समस्या को अधिकारी या लोग आम मामला ना समझे । सभी समस्या का सही ढंग से आवश्यक रुप से कार्रवाई किया जाएगा इसकी समीक्षा भी किया जाएगा। बिजली विभाग व राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा शिकायत दर्ज कराई गई है। जनता की समस्या प्रमुख हैं, अधिकारी विशेष ध्यान दें गांव की समस्या गांवों में ही निपटें, इसके लिए गांव में व्यवस्था किया गया। इस मौके पर उन्होंने राजस्व व बिजली विभाग के लोगों को निर्देशित किया जल्द रिपोर्ट हमें सौंपे सभी समस्या पर ठोस कार्रवाई हो टालमटोल ना हो पुलिस विभाग गुंडा माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करें निःसंकोच होकर काम करें सहयोग कर जनता को राहत देने का काम करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे