Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवागत खण्ड विकास अधिकारी ने कार्यभार सम्हालते ही लिया जायजा, होंगी कई बड़ी चुनौतियाँ



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:जिले भर में जब भी अब्यवस्थाओं की बात चली उसमें विकास खण्ड मुजेहना हमेशा अव्वल रहा है, चाहे भ्रष्टाचार का मामला हो, अधूरी पड़ी परियोजनाएं हों अथवा ब्लॉक परिसर में ही दम तोड़तीं योजनाओं की बात हो सभी में नम्बर वन रहने वाला मुजेहना ब्लॉक मुख्यालय आज भी विकास की बाट जोह रहा है।


कई बार यहां अनियमितता पर कार्रवाई की कवायद हुयी लेकिन कोई बदलाव देखने को नही मिला सिर्फ अधिकारी बदले गए। कई खण्ड विकास अधिकारियों ने अपनी कार्यक्षमता का प्रदर्शन किया लेकिन किसी ने भी मुख्यालय की सूरत बदलने में दिलचस्पी नही दिखाई।


परिसर में ही अगर अब्यवस्थाओं की बात की जाए तो सबसे पहले नम्बर पर अधूरी पड़ी परियोजनाएं है।वर्ष 2020 में सोलह लाख रूपये की लागत से यहां एक पार्क विकसित करने की शुरुवात हुयी थी जो आज तक अधूरी पड़ी है। दुसरा निर्माणधीन भवन है जन सुविधा केंद्र जो विगत तीन वर्षों से अधूरा पड़ा मुँह चिढ़ा रहा है। यहां आगन्तुकों अथवा अधिकारी कर्मचारियों के लिए सामुदायिक शौचालय भी बनवाया गया है लेकिन इसका सुचारुरूप से संचालन आज तक नही हो पाया, लाखों रूपये इसके निर्माण में खर्च हुए बावजूद इसके पानी की सप्लाई, साफ़ सफाई के साथ नियमित संचालन सुनिश्चित नही हो पाया है। अभी छः माह पूर्व ही सामुदायिक शौचालय के सामने लगे इंडिया मार्का हैण्ड पम्प का रिबोर हुआ था उसकी स्थिति ऐसी है की दस पन्द्रह मिनट तक नल चलाने के बाद प्यासे को पानी मिल पाता है।


मुख्यालय में ही खण्ड विकास अधिकारी का आवास बना हुआ है लेकिन वर्षों से उस आवास में अधिकारी ठहरे नही, आवास से सामने घासफूस और झाड़ियाँ उग चुकीं है, हैण्ड पम्प पानी सही जगह से देने के बजाय उबाल मारता है। आवास के भीतर झाँकने पर पता चलता है की यहां कोई और ही रहता है। माना जाता है की ब्लॉक मुख्यालय को विकास का मॉडल बनना चाहिए यहीं से सरकार की सभी योजनाएं धरातल पर पुष्वित पल्लवित होती हैं लेकिन यहां अधिकारियों की सुसुप्तता सरकार की मंशा पर पानी फेरता नज़र आ रहा है। 


जिले की नवागत जिलाधिकारी की सक्रियता देख तथा नए खण्ड विकास अधिकारी के आने से लोगों में यह उम्मीद जगी है की अधिकारियों के फेर बदल से यहां की सूरत भी बदलेगी, नवागत खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र यादव के सामने कई बड़ी चुनौतियां होगीं अब देखना ये है की उन सभी चुनौतियां का सामना करके कितना बदलाव किया जाता है। उन्होंने कहा की चार्ज लेने के बाद कार्यालय, आवास सभागार मीटिंग हाल सभी का निरीक्षण किया है जहां कमिया पाई जाएंगी सुधार किया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे