कुलदीप तिवारी
कुंडा प्रतापगढ़। अब लोगों को अपने गांव में ही निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध रहेगी। गांव हो या शहर हर जगह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही वैन में स्वास्थ्य कर्मी निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे। इससे लोगों को अब आसानी से अपने गांव में ही निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी। निःशुल्क जांच के साथ दवा भी मरीजों को मिलेगी। मोदी वैन की शुरुआत कौशांबी सांसद, संसदीय आचार समिति लोकसभा के चेयरमैन, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव,दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के प्रभारी विनोद सोनकर द्वारा की गई है। कौशाम्बी लोकसभा के सभी पांच विधानसभाओं में एक एक मोदी वैन निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रही है। सोमवार को कुंडा विधानसभा के नगर पंचायत मानिकपुर कार्यालय में सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिम्पू, सांसद प्रतिनिधि संजय सोनकर ने मोदी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री सतीश चौरसिया, मंडल प्रभारी संतोष तिवारी, प्रधान ज्ञान चंद्र यादव, सभासद विमल पाण्डेय, सुनील सरोज, सरोज त्रिपाठी, सुमन साहू, जितेन्द्र मिश्र, विभव सिंह, डा0 मनोज वर्मा, रूप कुमार सिंह, पुत्ती सोनी, शैलेश शर्मा, कल्लू पटेल, दिलीप निषाद, पन्ना लाल सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ