मृतक से हुए पहले विवाद में यदि पुलिस सख्त कार्यवाही कर देती तो शायद बच जाती राम मुनीजर की जान
पं.बी के तिवारी
गोंडा। बुधवार को घर से किराने का सामान लेने निकले अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।तथा बताया जा रहा है कि शराब पिलाने की बात को लेकर हुए विवाद में अधेड़ को गंवानी पड़ी जान।
जनपद गोंडा के थाना खरगूपुर अंतर्गत कौवापुर सुसगंवा निवासी राम मुनीजर वर्मा उम्र 50 वर्ष अपने किराने की दुकान का सामान लेने के लिए बीते बुधवार को घर से निकले थे।और देर शाम तक वापस नहीं आने से परिजनों ने काफी खोजबीन करते हुए रात भर आने का इंतजार करते रहे।लेकिन राम मुनिजर का कहीं पता नहीं लगा।अंत में बृहस्पतिवार की सुबह राम मुनीजर का शव खरगूपुर के शिव भट्ठे के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में दिखाई पड़ा।जिस पर आसपास के लोगों ने पहचान करते हुए मृतक राम मुनीजर वर्मा के घर पर संदेश देते हुए परिजनों को बुलवाया वंही मृतक के परिजनों ने पहुंचकर स्थानीय थाना खरगूपुर में इतला करते हुए रोना बिलखना प्रारंभ कर दिया। घटना के बावत पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि शराब पीने की बात को लेकर पड़ोस के ही गांव से कुछ लोगों से विवाद हो गया था और उसमें राम मुनीजर को जान गवानी पड़ी जिनका शव मिलने पर परिजनों की सूचना पर पुलिस एफ आई आर दर्ज करते हुए कार्यवाही कर रही है।पुलिस क्षेत्राधिकारी ने यह भी बताया कि राम मुनीजर वर्मा को से घटना में आरोपी लोगों द्वारा पहले भी मारा-पीटा गया था।जिसमें एनसीआर भी दर्ज करते हुए पुलिस ने प्राइवेंटिब कार्यवाही की थी।लेकिन पुन: विवाद हो गया और बगल गांव के कुछ लोगों को आरोपित करते हुए एफ आई आर दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ