कमलेश
ईसानगर खीरी:पवित्र सावन माह में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में बिक रहे मीट की दुकानों पर ईसानगर थानाध्यक्ष ने हंटर चलाकर दुकानों को बन्द करवा दिया। जिसको लेकर मीट व्यवसायियों में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है। वही क्षेत्र से गुजरने वाले कांवरियों के साथ आम लोगों ने थानाध्यक्ष के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर उनका आभार व्यक्त किया है।
ईसानगर थानाध्यक्ष ने सावन के पवित्र महीने को देखते हुए ईसानगर कस्बे के साथ साथ कटौली,सिसैया समेत अन्य गांवों में खुले में बिक रहे मीट की वजह से लोगों को हो रही दिक्कतों की शिकायत मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए खुले में बेचे जा रहे मीट की सभी दुकानों को बन्द करवा दिया। जिसको लेकर क्षेत्र के मीट व्यवसायियों में जहां ख़लभली मची हुई है, वही अन्य लोगों ने थानाध्यक्ष के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर उनका आभार व्यक्त किया गया है।
बताते चले कि क्षेत्र के मुख्य मार्गों के किनारे व कस्बों में खुलेआम मीट व्यवसायी बकरे व मुर्गों का मीट काटकर बिक्री कर रहे थे। जिसकी शिकायत मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी द्वारा इन दुकानों के प्रति ताबड़तोड़ कार्रवाई कर दुकानें बंद करवाते हुए मीट कारोबारियों को शख़्त हिदायत दी गई कि अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो कठोर कार्रवाई निश्चित है।
जिसको लेकर मीट कारोबारियों में ख़लभली मची हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि ईसानगर,कटौली,बिरसिंहपुर समेत अन्य स्थानों पर खुले में बेचे जा रहे मीट की दुकानों को बन्द करवाकर कारोबारियों को हिदायत दी गई है कि साप्ताहिक बाजारों, मुख्यमार्ग व कस्बों में बकरा व मुर्गा काटकर उसका मीट बेचने पर कठोर कार्रवाई निश्चित ही होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ