Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलिया कलां:एक दिवसीय संकुल स्तरीय सेवक सेविकाओं का विकास वर्ग प्रशिक्षण वर्ग का हुआ आयोजन



मुख्य अतिथि के रूप में पलिया बजाज फैक्ट्री के जीएम ओपी चौहान रहे मौजूद

जिले के सभी विद्यालयों के सेवक सेविकाओं को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी :नगर के सुभाष नगर स्थित तेज महेंद्रा सरस्वती विद्या मंदिर में एक दिवसीय संकुल स्तरीय विकास वर्ग का आयोजन किया गया जिसमे जिले भर से आये हुए प्रधानाचार्य व सेवक सेविकाओं के बौद्धिक विकास हेतु सुबह 9 बजे उद्धघाटन हुआ जिसमें विद्यालय के प्रबधक रामबचन तिवारी प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह सह प्रबंधक शिवपाल सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सत्र का शुभारम्भ किया तत्पश्चात दोपहर 1 बजे भोजन के पश्चात शाम 5 बजे सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनको विदा किया गया।



मनुष्य अपने काम से जाना जाता है बस जानने की आवश्यकता है कि वह क्या नही कर सकता*ओपी चौहान जीएम पलिया फैक्ट्री


समापन सत्र में पलिया बजाज हिंदुस्तान फैक्ट्री के जीएम ओपी चौहान ने जिले भर आये हुए सेवक सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे उत्तम और सर्वश्रेष्ठ कार्य आप ही लोगो का है जो विद्यालय में बच्चों का पूरा ध्यान रखते हैं आप लोग लोगों की सेवा करते हैं वह सबसे श्रेष्ठ है प्रभु ने आपको इसी काम के लिए चुना है यहां आपकी तारीफ हो न हो पर प्रभु के दरबार मे आपके अंक सुनहरे अक्षरों में लिखे जा रहे हैं।



बच्चों के बीच मे रहने वाला कभी बूढा नही हो सकता-रामबचन तिवारी प्रबंधक तेज महेंद्रा विद्या मंदिर पलिया

समापन सत्र में तेज महेंद्रा विद्या मंदिर पलिया के प्रबंधक रामबचन तिवारी ने कहा कि सुबह से शाम तक बच्चों का ध्यान रखना सबके बस की बात नही सबसे बड़ी बात आप लोग इन बच्चों के बीच रहते हुए कभी बूढ़े नही होंगे उनके इस वक्तव्य से समूचा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।


विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने बताया कि हमेशा से ही आचार्यों को 11 महीने का वेतन मिलता था पर इस बार प्रबंधक रामबचन तिवारी ने कहा है कि सभी को 12 महीने का वेतन दिया जाएगा और इस बार 31 अगस्त तक 15 आचार्यो को प्रांतीय किया जाएगा।


इस अवसर पर जिले से आये प्रधानाचार्य मुनेंद्र दत्त शुक्ल पंडित दीनदयाल उपाध्याय CBSC बोर्ड के प्रधानाचार्य मझगईं के विजय पलिया अभिषेक शुक्ल शिवपाल सिंह समाजसेवी रवि गुप्ता निरंजन लाल अग्रवाल केके मालपानी महेंद्र गुप्ता व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे