पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र किशुनदास पुर निवासी अधिवक्ता अनिल शुक्ला ने तरबगंज तहसील में तैनात पेशकार के खिलाफ जनतादर्शन में जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थनापत्र देते हुए कार्यवाही करने की मांग की है.
अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि 3 महीने से तरबगंज कि अदालत बंद चल रही है.इन दिनों में मात्र 10 दिन ही कार्य हुए होंगे. प्रार्थी की कई अविवादित फाइले नहीं मिल रही हैं.आदेश को गयीं फाइले 3 महीने में ना तो वापस मिली हैं ना ही देखने को ही मिली.फाइलो को देखने के लिए अधिवक्ता द्वारा कई बार पेशकार अजय कुमार से कहा गया है किन्तु उन्होंने ध्यान नहीं दिया. बुधवार को ज़ब पुनः कहा गया तो पेशकार विफर पड़े और सभी फाइलो को विवादित करने तथा आपत्ति लगवाने व सरकार के कार्य में बाधा डालने जैसे गंभीर मुकदमे में फंसाने की बात कह डाली. साथ अधिवक्ता द्वारा यह भी कहा गया है कि पेशकार अदालत में अनुपस्थित रहते हैं.निकट ही बाजार में अपने निश्चित स्थान पर रहते हैं. वहीँ अपने प्राइवेट कर्मचारी के मोबाइल से बुलाकर लोगो से धन उगाही करते हैं.अधिवक्ता द्वारा पेशकार से भय है कि जो मुकदमे तहसीलदार के यहां हैं उसमे पेशकार हेराफेरी कर क्षति पहुंचा सकते हैं. लंबित वाद कि फाइलो को को तलाश करवाने व पेशकार के खिलाफ विधिक कार्यवाही कि मांग की गयी है.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ