पं. बी के तिवारी
गोण्डा।लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र कुमार पांडेय व मुख्य नियंता प्रोफेसर राज बहादुर सिंह बघेल सहित छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने पौधरोपण किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए प्राण वायु,आक्सिजन पेड़-पौधों से ही मिलता है। तथा किसी भी दशा और अवस्था में वृक्ष हमारे जीवन सहित पशु पक्षियों की रक्षा करते हैं समूल धरा पर जीव के भरण-पोषण में वृक्षों का अहम योगदान होता है। लेकिन यह मानव अपने स्वार्थ के लिए जंगलों सहित पेड़ पौधों को दिन प्रतिदिन नेस्तनाबूत करने में तुला हुआ है। जो प्रकृति के लिए एक अच्छा संदेश नहीं है। उन्होंने इस अभियान में सभी लोगों से जुड़ने तथा वृक्षारोपण करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावण संतुलन के लिए न केवल पेड़-पौधे बल्कि पशु-पक्षियों की भी आवश्यकता है। इसके संरक्षण व परिवर्धन के लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने अध्यापकों व कर्मचारियों, से अपील किया कि वे इस पुनीत अभियान में भागीदार बनने के लिए अपने घर के आस-पास व खाली जमीनों पर पेड़-पौधे अवश्य लगाए।इस अवसर पर छात्र-छात्राएं व महाविद्यालय के कर्मचारियों ने भी पौध रोपण किया। मौके पर महा विद्यालय परिवार के साथ कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं तथा कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के बब्लू पाठक का अहम योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ