कमलेश
ईसानगर-लखीमपुर खीरी:जनपद खीरी के ईसानगर कस्बे से शनिवार को घर से निकला 14 वर्षीय किशोर अचानक लापता हो गया। जिसकी खोजबीन के बाद परिजनों ने थानाध्यक्ष को सूचना दी
सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर शोशल मीडिया का सहारा लेकर किशोर की खोजबीन शुरू कर दी। जिसके जरिये किशोर के हरियाणा राज्य के अम्बाला में होने की जानकारी हुई जहां से पुलिस टीम ने उसको सकुशल लाकर विधिक कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपर्द कर दिया।
धौरहरा तहसील क्षेत्र के थाना व क़स्बा ईसानगर निवासी सचिन (14) पुत्र संदीप शनिवार को घर से निकलकर अचानक लापता हो गया। जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की पर उसका पता नहीं चल सका। किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर पिता संदीप ने थाने पहुचकर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी को सूचना देकर पुत्र की खोजबीन करवाने की गुहार लगाई। जिसको गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने तत्काल गुमशुदगी का मुक़दमा पंजीकृत कर एक पुलिस की टीम गठित कर शोशल मीडिया के माध्यम से सचिन की तलाश शुरू करवा दी। जिसकी वजह से इसी बीच सचिन की मौजूदगी हरियाणा राज्य के अम्बाला में होने की सूचना मिली। जहां से थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने रविवार को उसे सकुशल लाकर दर्ज मुकदमें में विधिक कार्रवाई के बाद सचिन को परिजनों को सौंप दिया। दूसरे दिन ही पुत्र को सकुशल पाकर परिजनों ने थानाध्यक्ष का आभार व्यक्त उनकी प्रशंसा की है। वही इस दौरान सचिन डर के मारे अम्बाला तक पहुचने के बारे में कुछ भी बता नहीं सका।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ