कावड़ियों को परेशानी न हो उसके लिए रूट डायवर्जन की भी होगी व्यवस्था
कमलेश
धौरहरा खीरी:धौरहरा क्षेत्र में सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक करने के लिए इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के अलग अलग मंदिरों में पहुचने को लेकर सीओ धौरहरा पीपी सिंह की अगुवाई में कफारा में लीला नाथ मंदिर,नरैना बाबा,एनएच 730 पर स्थित जालिम नगर पुल के समीप नागेश्वर भगवान का मंदिर व शारदा नदी के समीप जंगलीनाथ मंदिर में पहुचने वाले श्रद्धालु एवं गोलागोकर्णनाथ जाने वाले कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान मुख्य मार्गों के साथ साथ हाइवे पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो रूट डायवर्जन कर बड़े व छोटे वाहनों को डायवर्ट करने की भी तैयारी की गई है।
मंगलवार से शुरू हो रहे पवित्र सावन के महीने में इस बार भी क्षेत्र के पौराणिक लीला नाथ मंदिर कफारा,नरैना बाबा मंदिर धौरहरा, घाघरा नदी के तट पर स्थित जालिमनगर पुल के समीप नागेश्वर भगवान के मंदिर समेत शारदा नदी के ऐरा पुल के पास भगवान जंगलीनाथ जी के मंदिर व गोला गोकर्णनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजाअर्चना व जलाभिषेक करने वाले लाखों श्रद्धालुओं व कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीओ धौरहरा पीपी सिंह ने संभालते हुए मंदिरों से लेकर मुख्य मार्गों के साथ साथ हाइवे पर किसी को कोई परेशानी न हो उसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुचने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो उसके लिए धौरहरा कोतवाल दिनेश सिंह,ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी व खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में कफारा ,सिसैया समेत अन्य चौकियों पर पुलिस बल की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर ली गई है। जो लगातार मंदिरों में बने रहकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मंदिर परिसर व उसके आस पास बने रहेगे। इस बाबत सीओ पीपी सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ़ न हो उसके लिए मुख्य मार्गों एवं हाइवे पर आवश्यकता पड़ने पर रूट डायवर्जन भी किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ