पं. बी के तिवारी
गोंडा पिछले काफी दिनों से बहुचर्चित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर गोंडा राकेश कुमार सिंह को नवागत पुलिस अधीक्षक ने एक दुकान पर नियम विरुद्ध ढंग से कब्जा कराने को लेकर कर्तव्य में लापरवाही बरतने के साथ दायित्व के प्रति उदासीन रहने के आरोप में निलंबित कर दिया।
कोतवाली नगर स्थित एक प्रतिष्ठान को लेकर पिछले दिनों करनजीत मेहरोत्रा और साजिद,वाजिद के बीच किराएदारी को लेकर दुकान खाली करने के संबंध में विवाद हुआ था।जिसमें नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह की विरुद्ध वादी को ही थाने पर बैठा कर प्रताड़ित किया गया था।मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई थी।लेकिन पिछले दिनों मामला जांच पेंडिंग में रहा और नवागत पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के पहुंचते ही जांच उभर कर सामने तो नगर कोतवाल राकेश सिंह की भूमिका संदिग्ध मिली और कर्तव्य के प्रति लापरवाही पाई गई। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक नगर राकेश सिंह को निलंबित करके नगर कोतवाली का अतिरिक्त प्रभार देख रहे वहां के निरीक्षक अनन्त कुमार सिंह को थाने का प्रभार सौंपा है।
पुलिस अधीक्षक के पहुंचते ही जहां जनपद में बोतल के जिन्न बाहर आ रहे हैं। वहीं विभाग में पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही से खलबली मची है। तथा ऐसे कई थाने के प्रभारी एसपी के निशाने पर हैं जो अपने कार्यवाही को लेकर पिछले दिनों चर्चित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ