पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव में पंचायत भवन पर खुली बैठक कर कोटे का चयन किया गया एडीओ पंचायत आईएसबी ने बताया गौतम सिंह का खुली बैठक दौरान हुआ चयन दो लोगो ने किया था आवेदन गौतम हुए विजयी।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र से के किशुनदासपुर गांव में कोटा चयन को लेकर गुरुवार को खुली बैठक का आयोजन गांव के पंचायत भवन पर किया गया इस मौके पर एडीओ पंचायत आई एसबी रमेश कुमार व एडीओ पंचायत प्रतिनिधि अमित पटेल की देखरेख में गांव के लोगों की मौजूदगी में कोटा चयन का प्रकिया शुरू हुआ जिसमें गांव के पुनीत मिश्रा व गौतम सिंह सहित दो लोगों ने कोटा चयन के लिए आवेदन किया आवेदन प्रपत्र की जांच और कार्यवाही रजिस्टर पर उपस्थित लोगों के दस्तखत कराया गया दोनों पक्ष की तरफ लोग कड़े होने लगे तभी दूसरे पक्ष के आवेदक पुनीत मिश्रा अपने साथियों साथ पंचायत भवन प्रांगण से हार मानकर चलें गये पर इस दौरान एडीओ पंचायत आई एसबी रमेश ने मौजूद लोगों की गणना करना शुरू कर दिया जिसमें गौतम तरफ 168लोग मौजूद मिले वहीं पुनीत मिश्रा की तरफ से 38लोग मौजूद मिले इस प्रकार गौतम सिंह को गांव का नया कोटेदार चयन प्रक्रिया में विजय हुआ मौके पर सचिव पप्पू सिंह यादव पवन गौतम राजकुमार तिवारी देवेन्द्र बक्श सिंह पुनीत सिंह प्रधान आशाराम पाल प्रधान प्रतिनिधि सत्येन्द्र पाल रोजगार सेवक राजकरन यादव सहित सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के जवान तैनात रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ