वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ जिला खेल कार्यालय में उप क्रीडाधिकारी अभिज्ञान मालवीय के स्थांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया , इस मौके पर अभिज्ञान मालवीय ने प्रतापगढ़ में बिताए हुए अपने समय को याद किया और बताया कि मैं प्रतापगढ़ से एक अच्छी स्मृतियां सहेजकर जा रहा हु और जो कुछ भी मैने प्रतापगढ़ में सीखा है वो मैं भदोही में भी लागू करने की कोशिश करूंगा , इस मौके पर क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज ने मालवीय के साथ बिताई हुई स्मृतियों को याद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की , उक्त मौके पर कबड्डी संघ,क्रिकेट संघ , वॉलीबाल संघ ,तलवारबाजी संघ, फुटबॉल संघ , हैंडबॉल संघ , बास्केटबॉल संघ ,कुश्ती संघ , एथलेटिक्स संघ के साथ ही अनवर हॉकी सोसायटी के सारे पदाधिकारी इस विदाई समारोह में शामिल रहे , और सभी ने मालवीय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी , इस मौके पर प्रतापगढ़ आए हुए रंजीत यादव ( ताइक्वांडो ) उप क्रीड़ाधिकारी का स्वागत भी सभी खेल संघों ने किया , कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने सभी संघ के पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञता के साथ आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ