Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विद्या मंदिर विद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी-नागर के सुभाषनगर में तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज में वन्दना सभा में कारगिल विजय दिवस मनाया गया । इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य  राम प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस वर्ष भारत देश कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ मना रहा है । 26 जुलाई 1999 को ही भारत ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को हराकर जीत का परचम लहराया था। 



यह खास दिन देश के वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर भारत का तिरंगा फहराया था। कारगिल वार के इन्हीं वीरों की कहानी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर साल 26 जुलाई को यह दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

यह कारगिल युद्ध के नायकों की बहादुरी और वीरता को भी श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने भारी कीमत चुकाने के बावजूद 'ऑपरेशन विजय' का नेतृत्व किया, जिससे भारतीय सशस्त्र बलों को जीत मिली। आज हम आप को अलग-अलग उदाहरणों के जरिए कारगिल के सम्पूर्ण घटनाक्रम को समझाएंगे जिसने पूरी दुनिया में भारत के सैनिकों का लोहा मनवाया।

इस अवसर पर विद्यालय के  आचार्य एवं आचार्या समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे