आनंद गुप्ता
पलिया कलां। विकासखंड पलिया के ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन “हर घर जल“ योजना अन्तर्गत महल वाला एजुकेयर सर्विसेज द्वारा ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य, लेखपाल, रोजगार सेवक तथा सामाजिक अभिरुचि वाले नागरिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार व ब्लॉक प्रमुख बीरेंद्र शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षक शरद शुक्ल ने निर्माण के दौरान गुणवत्ता अनुश्रवण में समुदाय एवं ग्राम पेय जल समित की भूमिका, ग्राम पंचायत एवं उसकी उपसमिति, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन एवं उसका कार्य एवं दायित्व, ग्राम कार्य योजना, निर्माण प्रक्रिया तथा उसमे समुदाय एवं आईएसए की भूमिका के विषय मे विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने जनसहभागिता एवं सामुदायिक गतिशीलता, समुदाय में अभिप्रेरण का महत्व, समुदाय के साथ कार्य करने का अनुभव, वित्तीय आयोजन एवं वित्तीय पोषण के साथ अभिलेख, अमान्य व्यय आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया / प्रशिक्षण में सभी हितग्राहियों को प्रशिक्षण साहित्य प्रमाणपत्र का वितरण तथा किट जल निगम शरद शुक्ला द्वारा किया गया उपस्थित हितग्राहियों को किट वितर्रित किया गया | प्रशिक्षक सभी उपस्थित हितग्राहियों को द्वारा जल को कैसे संग्रहित करें तथा उसका जीवन में क्या मोल है विस्त्रत चर्चा की गयी,जलनिगम से सरद शुक्ला, जी ने जल प्रबंधन तथा संस्थानिक स्तर पर
जल प्रबन्धन के बारे में जागरूक किया। इस मौके जल निगम की तरफ से सिखा शुक्ला,आकाशी चक्रवर्ती,पुष्पेंद्र कुमार ,एन पी शुक्ल, ब्लॉक के कई कर्मचारी व ग्राम प्रधान, सचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य ,ग्राम पंचायत सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ