पं. बी के तिवारी
गोंडा/गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन यात्रा में छात्र-छात्राओं को यात्रा करने का अवसर प्रदान करने के लिये प्रखर छात्र-छात्राओं के चुनाव हेतु पूर्वोत्तर रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल, एन. ई. रेलवे गर्ल्स इंटर कालेज एवं एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर में तथा एयर फोर्स स्कूल, सेन्ट जोसफ स्कूल, गोरखनाथ, सेन्ट जोसफ कॉलेज, खोराबार एवं जी.एन. पब्लिक नेशनल स्कूल, गोरखपुर में
वंदे भारत ट्रेन, स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत, आजादी का अमृत महोत्सव, एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर
विषय पर काव्य,पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक स्कूल से 01-01 छात्र-छात्रा का चयन कर कुल 07 छात्र-छात्राओं को आज वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन यात्रा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया गया।
ट्रेन में यात्रा का अवसर प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के नाम
पूर्वोत्तर रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर से प्रियांशी गुप्ता कक्षा-।।, एन.ई. रेलवे गर्ल्स इंटर कालेज, गोरखपुर से सपना चौधरी कक्षा-12, सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर से सत्या शुक्ला कक्षा-11, एयर फोर्स स्कूल, गोरखपुर से ऋधि यादव, सेन्ट जोसफ स्कूल, गोरखनाथ से दृष्टि कक्षा-11, सेन्ट जोसफ कॉलेज, खोराबार से धु्रव कुमार यादव कक्षा-11 एवं जी.एन. नेशनल पब्लिक स्कूल, गोरखपुर से सिद्धार्थ कुमार तिवारी कक्षा-8 तथा उनके साथ पूर्वोत्तर रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल की शिक्षिका श्रीमती करूणा कुमारी को 02549 गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी में यात्रा करने का अवसर प्रदान किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ