कमलेश
धौरहरा-लखीमपुर खीरी:धौरहरा तहसील के ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया कला गांव में देर सायं अपनी छत पर खेल रहा 6 वर्षीय मासूम बालक छत के पास से निकली 11 हजार लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। किसी तरह वह ढीले तारों से छूटकर नीचे गिरा जिसकी जानकारी होते ही परिजन उसे सीएचसी ईसानगर ले गए जहां हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अचानक घटित हुई घटना के बाद परिवार समेत गांव में कोहराम मचा हुआ है।
थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम खमरिया कला निवासी रणबीर सिंह का 6 वर्षीय पुत्र बिल्सन रात करीब सात बजे अपनी छत पर खेल रहा था खेलते खेलते वह छत के किनारे पहुच गया जहां से निकला एचटी लाइन के तार की चपेट में आकर वह झलुस गया। कुछ ही क्षणों में वह तार से नीचे जमीन पर गिर गया जिसको देख परिजनों ने उसे तत्काल सीएचसी ईसानगर के भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने कहा बिजली विभाग की लापरवाही से घटित हुई घटना
खमरिया कला गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह दर्दनाक घटना बिजली विभाग की लापरवाही से घटित हुई है। गांव के घरों के पास से जर्जर तारों में एचटी लाइन को निकालकर काम चलाया जा रहा है। इससे दुर्घटना होने की आशंका जताकर पहले ही विभाग को अवगत कराया जा चुका था बावजूद किसी ने जर्जर लाइन को सही करवाने की जहमत नहीं उठाई जिसके चलते आज मासूम बिल्सन उसकी चपेट में आकर झुलस गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ