Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

श्रावण माह के पहले सोमवार को बाबा धाम में आस्था का अदभुत संगम



कांवड़िया तथा शिवभक्तों के बोल बम से गुंजायमान हुआ घुइसरनाथ धाम

कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। ... श्रावण माह के सोमवार की बाबा धाम में शिवभक्ति का अनुपम नजारा, हर ओर से हर हर महादेव तथा बोल बम का सई तट से गंगासागर के छोर से मंदिर परिसर तक शंखनाद। कांवडिया श्रद्धालुओं का देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक को लेकर उमड़ा सैलाब। बाबा घुइसरनाथ धाम में सावन के पहले सोमवार को सुबह से लेकर देर शाम तक शिवभक्तों का दर्शन पूजन में गजब का उत्साह दिखा। बड़ी संख्या मे महिला श्रद्धालु भी बाबा पर बेल पत्र तथा पुष्प, अक्षत व रोली चंदन अर्पित कर पूजन अर्चन में मगन दिखीं। मंदिर परिसर में जगह जगह भगवान शिव की आराधना का मनोहारी दर्शन पूजन का नजारा अदभुत व अनुपम दिख रहा था। मंदिर परिसर के नीचे सई घाट से बाबा की सीढ़ियों तक पंक्तिबद्ध महिलाएं व बच्चे तथा पुरूष बाबा के जयकारे में सुध बुध खो चुके थे। भक्तों की आंखो में बाबा घुइसरनाथ के दर्शन की ललक और ऊँ नमः शिवाय मंत्र जाप की आध्यात्मिक ऊर्जा जयघोष को बुलन्द किये हुए थी। मंदिर प्रशासन की ओर से महन्त मयंक भाल गिरि स्वयं आचार्यो तथा स्वयंसेवकों के साथ भक्तों के दर्शन पूजन के प्रबन्धों में जुटे दिखे। स्वास्थ्य शिविर में भी मेले मे आये लोग दवा इलाज के लिए नजर आये। पुलिस एवं प्रशासन की भारी मौजूदगी में बाबा धाम का कोना कोना सीसी कैमरे की निगरानी में भी कैद नजर आया। सई नदी पर खतरे के निशान के समीप नाव पर दो गोताखोर श्रद्धालुओं को स्नान के समय ताकीद करने में मशक्कत करते रहे। घाट पर भी पुलिस की सतर्क निगरानी दिखी। दोपहर बाद बाबा धाम में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ कुछ ज्यादा ही हो उठी। महिला पुलिस विंग ने भी श्रद्धालु महिलाओं को दर्शन पूजन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सजगता बरती। प्रशासनिक व्यवस्था की देखरेख में एसडीएम लालधर यादव, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह व सीओ रामसूरत सोनकर, सांगीपुर प्रभारी निरीक्षक मनोज यादव, बाबा धाम चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला के साथ स्वच्छताकर्मी भी जीतोड़ मेहनत में दिखे। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने भी दोपहर बाद बाबा धाम पहुंचकर सुरक्षा प्रबन्धों का औचक निरीक्षण किया। वहीं श्रावण के सोमवार को लेकर रविवार की रात से सोमवार की दोपहर तक कालाकांकर-लालगंज मार्ग, रायपुर तियांई-रामगंज हाइवे, वर्मा नगर से अमावां हाइवे, देउम चौराहे से बाबा धाम हाईवे व लालगंज नगर से बाबा धाम के लिए शिवभक्तों व कांवड़ियों के जत्थों से सड़कें पटी दिखी। नगर पंचायत लालगंज कार्यदायी संस्था द्वारा भेभौरा मोड़ तथा लालगंज व बाबा धाम में श्रद्धालुओं के पेयजल के लिए लगाए गए टैंकरों पर उमस के मौसम में भारी भीड़ दिखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे