उमेश तिवारी
महराजगंज: सावन मास प्रारंभ होते ही मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक प्रारंभ हो चुका है। श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना में लीन है तो वहीं कांवड़ लेकर जाने वाले कांवड़ियों के लिए महराजगंज जनपद के नौतनवां कस्बे में स्थित गांधी चौक पर पुलिस ने जहां एक तरफ कांवड़िया हेल्प डेस्क स्थापित किया है ,
तो वहीं दूसरी तरफ नगर के तमाम समाजसेवी संस्थाओं ने कांवड़ियों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था के साथ मेडिकल किट व भोजन भंडारे का प्रबंध किया है। साथ ही बता दें कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से बड़ी संख्या में कावड़िया भारत के विभिन्न शहरों में भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक करते हुए उनकी पूजा अर्चना करते हैं कुछ तो कांवड़ लेकर पैदल ही भगवान भोलेनाथ के दरबार में पहुंचते हैं। भोलेनाथ के भक्तजनों के लिए आज सावन के प्रथम सोमवार पर कस्बे के गांधी चौक पर थानाध्यक्ष नौतनवां सत्य प्रकाश सिंह कांवड़ हेल्प डेस्क स्थापित कर श्रद्धालुओं का सहयोग कर रहे है। नगर के तमाम समाज सेवी संगठन के लोग कांवड़ियों सहित राहगीरों को भी शीतल जल पिला रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ नगर कस्बे में मांस विक्रेताओं को कड़ी हिदायत के साथ खुले में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन माह के प्रत्येक सोमवार को कावड़ियों के सहयोग के लिए गांधी चौक के हेल्प डेस्क पर जलपान मेडिकल किड सहित भोजन भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें कांवरियों सहित स्थानीय लोग भी प्रसाद पा सकेंगे इसके साथ ही हेल्प डेस्क पर महिला पुलिस कर्मियों सहित एंटी रोमियो स्क्वाड टीम के साथ-साथ दो सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल तैनात रहेंगे। इस अवसर पर मां बनैलिया मंदिर समिति के दुर्गा मद्धेशिया, समाजसेवी राजाराम जायसवाल,मनोज राना भूतपूर्व सैनिक, समाजसेवी ओम प्रकाश वर्मा, अतुल त्रिपाठी, कृष्ण मुरारी जायसवाल, रमेश वर्मा,आलोक कुमार, ऋषि राम थापा, राहुल दूबे समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ